Categories: UP

ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर भैंसा बुग्गी चालक की मौके पर ही मौत

सरताज खान

लोनी रविवार प्रातः दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर गिरी मार्केट के निकट एक भूसा बोगी के 22 टायरा ट्रक की चपेट में आ जाने से उसके चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद मोर्चरी भिजवाते हुए ट्रक को अपने कब्जे में कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिलोचपुरा बागपत का रहने वाला अमित अपने पुत्र आबिद के साथ भूसा लदी भैंसा बोगी को लेकर दिल्ली- सहारनपुर मार्ग के रास्ते बलराम नगर, लोनी आ रहा था। प्रातः लगभग 4:30 बजे वह जैसे ही लोनी के गिरी मार्केट के निकट पहुंचे इसी दौरान अचानक लापरवाही से लेकर आ रहे 22 टायर ट्रक चालक ने भैंसा बुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि भैंसा बोगी वही पलट गई जबकि उसपर बैठा हमीद खान 45 पुत्र राशिद उछलकर सड़क पर जा गिरा। जिसके गिरते ही अगले ही पल उसे ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि उसका पुत्र आबिद दूसरी और गिरने से वह बाल-बाल बच गया।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago