Categories: CrimeNationalSpecial

खुलकर खेलो अपराधिक खेल.. जब संबंधित विभाग से हो सब कुछ तालमेल

सरताज खान

लोनी संवाददाता बॉर्डर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चलने वाले बहुत से ऑटो चोरी के व उनके चालकों का अपराधिक इतिहास होने का प्रकरण सामने आया है। आरोप है कि यातायात के सभी नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर अपनी मनमर्जी से दौड़ा रहे एसे ऑटो चालक महिला सवारियों के साथ अभद्रता करने से भी बाज नहीं आते हैं। जो पुलिस मिलीभगत के चलते गैरकानूनी खेल, खेल रहे हैं। उक्त गंभीर प्रकरण में क्षेत्रवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए मांग की है।

आरोप है कि राहुल गार्डन व लोनी बॉर्डर क्षेत्र के पाइप लाइन मार्ग पर 70 से 80 ऐसे ऑटो है जो पाइप लाइन से मंडोली चुंगी, दिल्ली के बीच सवारी ढोने का काम करते हैं। मार्ग पर दौड़ने वाले कुछ ऑटो को छोड़ दें तो उनके शेष ऑटो चोरी के हैं। जो नंबर प्लेट बदलकर धड़ल्ले से अपने ऑटो चला रहे हैं। जिनके चालक नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं तथा ऑटो में लगे डेक से ऊंची आवाज में भोंडे किस्म के गाने बजाते हैं। जिनकी तेज रफ्तार के कारण सवारी भयभीत बनी रहती है। यही नहीं इनके चालक स्कूल की छुट्टी के दौरान सड़कों से गुजरने वाली छात्राओं पर भी अश्लील फब्तियां कसते हैं। जिनमें नाबालिग ऑटो चालकों की संख्या भी कोई कमी नहीं है।

अधिकांश चालक है अपराधिक प्रवृत्ति के

क्षेत्र वासियों द्वारा कप्तान को दिए गए शिकायती पत्र में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि उक्त ऑटो चालकों की एक बड़ी संख्या ऐसी है जो रात के समय सवारियों को आतंकित कर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जो पहले भी अपराधिक वारदातों में सलिप्त पाए जाने के चलते जेल जा चुके हैं।

कानून के साथ हो रहा खिलवाड़

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे उक्त ऑटो की सत्यता जानने के लिए यदि उनके कागजातों पर अंकित नंबर व ऑटो की चेसी व इंजन नंबर के साथ मिलान किया जाए तो तमाम फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है। यही नहीं बहुत से ऑटो चालकों द्वारा उनके कागजात खो जाने की एनसीआर कानून के साथ खिलवाड़ कर फर्जी तरीके से हासिल की गई है।

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

लोगों का आरोप है कि यातायात के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चोरी के ऑटो चला रहे उनके चालको, जिनमे ना बालिक की संख्या भी कुछ कम नहीं है। से कुछ दबंग किस्म के लोग पुलिस मिलीभगत के चलते 40 रुपये प्रतिदिन उघाते हैं। यही कारण है कि ऐसे ऑटो चालक पुलिस चौकी के सामने से भी बिना किसी डर भय के सरपट निकल जाते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

13 hours ago