सरताज खान
गाज़ियाबाद. लोनी अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए लोनी क्षेत्र के 55 वार्डों में ब्लॉक गली, मकान व प्लाट संख्या चिन्हित नहीं होने के गंभीर प्रकरण का हवाला दिया है। और कहा कि इसी बात के चलते 15 लाख से भी अधिक की आबादी वाले लोनी क्षेत्र में मात्र चार लाख ही मतदाता है।
उपजिलाधिकारी इंदु प्रकाश सिंह को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से संघ ने उन्हें अवगत कराया है कि लोनी क्षेत्र के 55 वार्डों में आजतक ब्लॉक, गली, मकान व प्लाट संख्या चयनित नहीं होने के कारण क्षेत्र में फर्जी वाडे का विकराल मकड़जाल है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 15 लाख से भी अधिक घनी आबादी वाले लोनी क्षेत्र की तुलना में यहां मात्र 4 लाख मतदाता है। इसी के चलते सभी चुनाव के दौरान लोकतंत्र पूरी तरह प्रभावित होता है। जिसका लाभ मौकापरस्त भ्रष्ट नेता जमकर उठा आसानी से सत्ता में काबिज हो जाते हैं। यही कारण है कि यहां ब्लॉक, गली, मकान व प्लाट संख्या चिन्हित नहीं होने वाले फर्जीवाड़े के लिए लोनी क्षेत्र पूरी तरह बदनाम है।
नागरिक है मूलभूत सुविधाओं से वंचित
बता दें कि लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से रिहायशी, ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र लोनी में आबादी के लिहाज से यहां सबसे बड़ा तबका निरक्षर मजदूर वर्ग है। और ब्लॉक, गली, मकान या प्लाट चिन्हित नहीं होने के कारण यही अधिकांश वर्ग आज भी सरकारी सुविधाओं जैसे- वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित है।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…