ग़ाज़ियाबाद. लोनी संवाददाता रविवार के दिन लोनी की बलराम नगर कॉलोनी में स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व छात्र परिषद द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित विद्यालय के आचार्य श्री लक्ष्मण जी ने पूर्व छात्र परिषद के युवाओं द्वारा स्कूल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी एक संदेश होगा। उन्होंने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे स्वस्थ जीवन के लिए एक विशेष महत्व पूर्ण स्थान रखते हैं। जिससे वातावरण प्रदूषण मुक्त बनता है। और स्वत: ही हमारा अनेक बीमारियों से पीछा छूट जाता है। और हम स्वस्थ बनते हैं।
पेड़- पौधे लगाने से ना कि हम अपना वर्तमान सुधार रहे हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी स्वस्थ वातावरण तैयार करने का काम करते हैं। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए की पेड़-पौधे ही हमारे स्वस्थ जीवन के दाता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश-विदेश में जो भूचाल व सुननी जैसी आपदा आ रही है उसका एक कारण वृक्षों का काटना भी है। अंत में आचार्य जी ने पौधरोपण कर्ताओं का स्वागत करते हुए वहां उपस्थित छात्रों व अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए अपील की। इस दौरान अजय गर्ग, अरुण शर्मा, अमित यादव हिमांशु शर्मा, उपेंद्र तिवारी, प्रदीप चौहान, शोभित, अनिल धामा, विकास गर्ग व अनिल धामा आदि वहां मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…