लोनी. सपा सरकार में रोड़ों पर रेंगतें भारी वाहनों को सीज न करने के प्रकरणों पर अब योगी सरकार भी अमल में है। पूर्व सरकार में पाबी पुस्ता चौकी पर खुलेआम वाहनों से डग्गेमारी की जाती थी,तो अब योगी सरकार के बनने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इन पर अंकुश लगेगा लेकिन अब देखकर ये साबित होता है कि ये बड़ी समस्या जस की तस रहने वाली है।
गौर करने वाली बात ये है कि पूर्व में अगर किसी जनहित को ध्यान में रखते हुए किसी भारी वाहन को रुकवाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाता था तो कम से कम उस पर तो सख्त कार्रवाई हो ही जाती थी,लेकिन अब योगी सरकार जब से प्रदेश में आयी है तभी से लोनी के रोड़ों पर लबालब भरें सैकड़ों भारी वाहनों को रेगेतें हुए दिन निकलते ही देखा जा सकता है। इससे भी खास बात ये है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अब इन भारी वाहनों को पुस्ता चौकी व लोनी तिराहे पर अगर ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस से कहकर रुकवा भी लिया जाता है तो लोनी तिराहे की ट्रैफिक पुलिस ये कहकर असमर्थता जताती है कि इन पर कार्रवाई करने की उन्हें पावर नही है।
भारी वाहनों को नो-इंट्री में रोकने की पावर या सीज करने की पावर मात्र स्थानीय पुलिस को ही है। लेकिन जब स्थानीय पुलिस से वाहनों पर कार्रवाई की बात पूछी जाये तो पुलिस उन्हें लोनी कोतवाली तो ले आती है लेकिन उन पर सख्त कार्रवाई न करते हुए मामले में इति श्री कर लेती है। गौर करने वाली बात ये भी है कि ये जीतने भी वाहन लोनी के रोड़ों पर नॉएंट्री में आवागमन करते दिखाई देते है इनमें अधिकतर वाहनों के पास लाइसेंस व वाहन कागजात भी उपलब्ध नही होते है। अब देखना है कि लोनी में ये डग्गेमारी का गौरखधंधा कब और कैसे बंद होता है।
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…