Categories: UP

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने की दंगा नियंत्रण रिहर्सल

सरताज खान

लोनी. क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के मद्देनजर गुरुवार के दिन लोनी क्षेत्र में एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपनी-अपनी भागीदारी निभाई।

लगभग 3 बजे शुरू हुई उक्त दंगा नियंत्रण रिहर्सल के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने संबंधी किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए इसपर बारीकी से अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान एकत्रित अधिकारियों ने विषय के संदर्भ में चर्चा करते हुए अधीनस्थों को अन्य बातें समझाते हुए यह भी बताया कि किसी भी परिस्थिति में बिगड़ते माहौल पर काबू पाए जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रथम कर्तव्य होता है। हालांकि कभी-कभी ऐसी अति संवेदनशील परिस्थिति सामने आ जाती है कि उस दौरान स्वयं ही अंतिम निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जो हम सब की कार्य कौशलता को साबित करने का मौका होता है।

ऐसे मौकों पर हमें अपने अधिकार क्षेत्र, धैर्य व संयम के साथ अपने कर्तव्य निभाने की जरूरत होती है। चर्चा के दौरान एसपी ग्रामीण अरविंद कुमार मौर्य ने सभी को बताया कि इस तरह की रिहर्सल भी हमारी एक ताकत है। जिसकी रिहर्सल से हमारे बीच के तालमेल व अन्य खामियों का पता लगता है। जिसमें सुधार कर हम अपने तंत्र को और मजबूती प्रदान करते हैं। यही कारण है कि समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन होता रहता है।

इस दौरान एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार, उपजिलाधिकारी इंदु प्रकाश सिंह व अन्य अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल उक्त मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।

 

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

13 hours ago