Categories: UP

मऊ – 61 प्रारूप पर विकास कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न.

संजय ठाकुर

मऊ : मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित 61 प्रारूप पर विकास कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 के तहत लम्बित प्रार्थना पत्रो को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिये अन्यथा सख्त-सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपद में सभी सरकारी जमीनो पर कब्जा किये व्यक्तियो की भूमि माॅफिया में चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा ए0आर0टी0ओ0 को जनपद में डग्गामार वाहन के खिलाफ और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी पी0एस0सी0, सी0एस0सी0 एवं जिला चिकित्सालय में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये नरेगा की खराब स्थिति पर जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी तथा निर्देश दिये कि एक सप्ताह में यदि स्थिति सुधरती नही है तो सभी बी0डी0ओ0 को प्रतिकूल प्रविष्ठि दे दी जाय।

जिलाधिकारी ने मधुबन के रामनरायन पुत्र मोतीलाल की शिकायत मिली है कि वह लाभर्थियो से पैसा लेकर काम करता है जिलाधिकारी ने इसकी जाॅच एल0आई0यू0 से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गावो में राशन की दुकानो की शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि गांव स्तर पर सत्यापन करने वाली अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाय।

जिलाधिकारी ने शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतो को ध्यान में रखकर निर्देेश दिये कि ट्रांसफार्मर बदलने में पैसा की शिकायत पर एफ0आई0आर0 दर्ज करा दिया जाय। उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, पोषण मिशन, कृषि, गन्ना, कन्या विद्याधन योजना, विद्यालय भवन निर्माण, त्वरित सिचांई लाभ कार्यक्रम, विधवा विकलांग, पी0डब्ल्यू0डी0, वृक्षा रोपण, वन विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित समस्त सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, परियोजना निर्देश बी0बी0 सिंह, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0डी0 ए0जी0, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, समाज कल्याण अधिकारी, बी0डी0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

7 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

7 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

7 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

9 hours ago