Categories: Special

जगह जगह टुट चुकी सडक मगर अब इस मार्ग कि सुध्धी लेने वाला कोई नही

संजय ठाकुर

मऊ : विकास खंड फतहपुर मंडाव अंतर्गति नंदौर से मुस्तफा बाद मार्ग के बदहाली के चलते राह चलना मुश्किल हो गया जिस पर बडे वाहन व वाईक से चलना तो दुर कि बात पैदल चलना कठिन हो गया है। दो वर्ष पुर्व बने इस मार्ग पर जगह जगह गिट्टिया उखडने के साथ बडे बडे गढ्ढे हो गये है जिस मे गिर कर वाईक सवार हमेशा चोटिल होते रहते है।

मधुबन मऊ मार्ग स्थित ननदौर चट्टी से निकलने वाला यह मार्ग लगभग दर्जनो गाव होते हुए बलौली भीमपुरा मार्ग मे जुडता है। जगह जगह टुट चुकी सडक कि आवाजाही अब बोझिल हो चुकी है इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर अब विभागीय अफसरो कि उदासीनता को कोसने को मजबुर है।

इस मार्ग कि सुध्धी लेने वाला कोई नही है न विभाग को फिक्र है नही जनप्रतिनिधियो को चिंता है क्षेत्र के पुर्वप्रधान अनिल कुमार गौतम पुर्व जिलापंचायत सदस्य अली मुर्तजा उर्फ कुन्नु हमजा उस्मानी आदि का कहना है कि इस मार्ग कि मरम्मत कराने हेतु जिला मुख्यालय से लेकर जनप्रतिनिधियो के यहा कई बार चक्कर लगाया गया जो धाक के तीन पात साबित हुआ अगर इस मार्ग का जल्द ही मरम्मत कार्य नही कराया गया तो हम लोग अंदोलन करने को बाध्य होगे।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago