Categories: NationalPolitics

श्री श्री रविशंकर ने कहा – 2019 में बनायेगे राम मंदिर

आसिफ रिज़वी.

मऊ। आॅट आफ लिविंग परिवार द्वारा आयोजित ऊँ अनुग्रह उत्सव में आॅट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर का मंगलवार को नगर क्षेत्र के रेलवे मैंदान पर आगमन हुआ। इस दौंरान श्री श्री रविशंकर ने मंच के माध्यम से अपने अनुयाईयों को संबोधित किया। साथ ही राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में अभी मंदिर बनाने जैसा माहौंल नही हैं। राम मंदिर के लिए प्रदेश में आपसी भाईचारा और आपसी प्रेम के साथ ही हिंसा खत्म होनी चाहिए। 2019 तक राम मंदिर बनाने का प्रयत्न किया जायेगा। इस दौंरान पुलिस प्रशासन ने श्रीश्री के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही।

श्री श्री ने अनुग्रह उत्सव कार्य़क्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घोटाले बाज पकङे जा रहे हैं, ये देश के लिए अच्छी बात हैं।  घोटाले बाज समाज से भटके हुए लोग हैं। उनको शासक नही बल्कि सुधारक लोगों की जिम्मेदारी हैं कि अच्छे रास्ते पर लाने की। सुधारक में हम सब लोग आते हैं। हम लोगों को उनकों ध्यान और योग से जोङने की जरुरत हैं। हमारे देश में हिंसा लगातार बढती जा रही हैं और सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हिंसा हो रही हैं। आज योग विश्व के 155 देशों में किया जा रहा हैं। उरेग्वे देश की जेल में योग करने वालें कदैयियों की बीस प्रतिशत तक सजा कम कर दी जाती हैं। जिस कैदी की सजा पांच साल हैं उनकी सजा कम कर चार साल कर दी जाती हैं। आगे कहा कि राम मंदिर बनने लायक अभी प्रदेश में माहौंल नही हैं। प्रदेश में हिंसा बढ गयी हैं। इसके लिए आपसी भाईचारा और आपसी प्रेम का महौंल बनाने की जरुरत हैं। 2019 तक राम मंदिर बनाने का प्रयत्न किया जा रहा हैं। समाज के उत्थान के लिए जो जो काम हैं, वो सब हमारे द्वारा किया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

8 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

9 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

9 hours ago