इदुल अमीन
मध्य प्रदेश. भाजपा लाख चिल्लाये न खाऊंगा न खाने दूंगा मगर ज़मीनी हकीकत यह है कि आज भी भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश में घुस्खोरी चरम पर है. इसी घूसखोरी का नतीजा है कि कर्मचारी पैसो के अलावा साडी, कपडे और अब हद तो तब हो गई जब मटर और सब्जिया घुस में लेने लगे है. ताज़ा मामले में में रिश्वत लेने का बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी महिला कर्मचारी को चार किलो मटर और चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एक अख़बार से प्राप्त खबर के अुसार ग्वालियर की महिला कर्मचारी अनीता श्रीवास्तव को एक किसान से रिश्वत के रूप में मटर लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगों हाथों गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर में तैनात अनीता ने नंदकिशोर लोधी से जमीन के नामांतरण की एवज के बदले रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की रकम ना मिलने पर अनीता ने नामांकरण का काम एक महीने अटका रखा था।
बाद में पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत लोकायुक्त ने की। खबर के अनुसार लोकायुक्त ने जांच के बाद रिश्वत के आरोपों को सही पाया है। बता दें कि नंदकिशोर रिश्वत की रकम और मटर लेकर अनीता के दफ्तर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने मटर और पैसे दिए लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला शख्स से दो हजार रुपए और साड़ी पहले 21 फरवरी को ही ले चुकी थी। इस दौरान जब पीड़ित दफ्तर से बाहर निकले तो अनीता ने उन्हें पैसों के साथ चार किलो ताजा मटर साथ लाने को कहा।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त अधिकारी ने बताया, ‘हमने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया, जिन्हें दफ्तर के ही आसपास रहने की हिदायत दी गई।’ योजना के अनुसार लोधी पैसे और मटर लेकर दफ्तर में घुसे। इस दौरान अनीता ने पैसे और मटर पास की कुर्सी पर रखने को कहा। इसके तुंरत बाद एक्शन टीम ने उन्हें तुरंत रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…