Categories: BiharCrime

नवादा तीन जिलों के मोटरसाइकिल लूट कांड का हुआ पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ़्तार

सुमित भगत ( सन्नी )

नवादा ज़िले में मोटरसाइकिल लूट कांड के एक आरोपी को सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार ने एएसआई दुर्गानंद मिश्रा, सैफ जवान के साथ अकबरपुर थाना क्षेत्र के सिरकटा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम धर्मेन्द्र पासवान बताया गया है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.  सिरदला थानाध्यक्ष व रजौली इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के पूरे मामले की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया. बताया जाता है सिरदला थाना क्षेत्र के पदमोल पुल के समीप से रमेशर बिगहा गाँव निवासी ग्रामीण चिकित्सक से हथियार का भय दिखाकर 30 नवंबर 17 को ग्लेमर बाइक लूटकर फरार हो गया था .

 इस दौरान चिकित्सक के पास रहे सैमसंग मोबाइल व एक हजार नकदी भी लूट ली गई थी. सिरदला कांड संख्या 295/17 के आलोक में अनुसंधान के दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधी धर्मेन्द्र पासवान को उसके ससुराल सिरकटा से गिरफ्तार किया गया. लुटेरा नारदीगंज थाना क्षेत्र के हड़िया गांव का निवासी है. गिरफ्तार आरोपी के मदद से गया जिला के लोधवे गांव स्थित राजेश राजवंशी के घर लूटी गई वाहन बरामद कर ली गई.

लुटेरे आरोपी ने लूट कांड के अन्य आरोपी गिरियक निवासी त्रिपाल उर्फ शिशुपाल, राजगीर निवासी बिनोद राजवंशी उर्फ कारू और निवासी मंझवे विक्की कुमार पासवान की तलाश में पुलिस जुट गयी है. गौरतलब है कि सिरदला थाना क्षेत्र में विगत चार माह में करीब आठ वाहनों की लूट हो चुकी है. पुलिस ऐसे वाहनों छिनतई करने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है .

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

21 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

21 hours ago