कौशाम्बी। जिले के नगर पालिका भरवारी ( मेहता रोड ) में नवनिर्मित कौशल विकास योजना संस्थान का भव्य उदघाटन जिले के सांसद विनोद सोनकर के कर कमलों द्वारा हुआ। यह संस्थान जिला का सबसे बड़ा संस्थान है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा युवाओं को मुफ़्त में कोर्स कराये जाते है। जिससे वो अपने पैर पर खड़े होकर देश के हित के लिए कार्य करे, और अपने भविष्य को नया नज़रिया दे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओ को कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध कराए जाते है जैसे- सिलाई , कढ़ाई , कंप्यूटर कोर्स, हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, मकैनिकल, आदि। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कर एक नई राह दिखाई जाती है। जिले में एक मात्र संस्थान है, जो ढेर सारे कोर्स उपलब्ध करा रही है।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय राय से बात करने पर पता चला कि ये योजना प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु चलाया गया है। संस्थान का उदघाटन सांसद विनोद सोनकर द्वारा किया गया। उदघाटन करते वक़्त सांसद जी काफी उत्साह में नज़र आये। उन्होंने युवाओं से वादा किया कि अगर कोई भी युवक इस संस्थान से प्रशिक्षण ग्रहण कर आगे भविष्य में कोई बिज़नेस करना चाहे तो उसकी पूरी मदद की जाएगी। सांसद ने कहा कि भविष्य में युवाओं को अपने पैर पर खड़े होने के लिए बैंकों से लोन की व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे प्रशिक्षु को भविष्य में कोई भी तकलीफ न हो। उदघाटन समारोह में चायल विधायक – संजय गुप्ता , सांसद विनोद सोनकर , जिलाध्यक्ष भाजपा कौशाम्बी- रमेश पासी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…