Categories: NationalPolitics

मॉडल शहर के रूप में विकसित हो प्रयाग : केशव

कानिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक में कहा कि इलाहाबाद को देश-विदेश में मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने विकास कार्यो के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी बिंदुवार समीक्षा की। कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों को सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिले। जोर दिया कि तहसील, ब्लाक एवं थाने पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि लोगों को भटकना न पड़े।

डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमओ से डॉक्टरों की कमी की रिपोर्ट भेजने को कहा। साथ ही सरकारी अस्पतालों में दवाओं व चिकित्सकों की उपलब्धता पर जोर दिया। कहा कि दवाएं बाहर से लेने के लिए कत्तई न लिखी जाएं। सीएमओ से कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यो की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सके।

सीडीओ से गंगा किनारे के गावों में ओडीएफ की स्थिति की जानकारी ली। जहां भी कागज पर शौचालय बनाए गए हैं, वहां जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम से कहा कि किसी भी योजना का लाभ पात्रों को ही मिले। अब तक जिस भी अपात्र को योजनाओं का लाभ मिला हो, उसे निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि राशन का वितरण नहीं रुकना चाहिए तथा राशन की दुकानों की शिकायतों का भी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सेतु निगम के अधिकारियों को कहा कि आवागमन में लोगों को समस्या न हो इसका ध्यान दिया जाए।

उन्होंने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा की। बच्चों को दी जा रही शिक्षा एवं मिड डे मील पर विस्तार से जानकारी ली। कहा कि मिड डे मील के भोजन की जाच स्वयं अधिकारी बच्चों के साथ भोजन कर करें। नहरों में पानी, नलकूप मरम्मत के भी निर्देश दिए। रीबोर कराने के लिए प्रस्ताव भेजे जाएं, जिससे नलकूपों का लाभ किसानों को मिल सके। आवारा पशुओं के लिए भी एक अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में डीएम सुहास एलवाई, एसएसपी आकाश कुलहरि, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी और प्रवीण पटेल, सीडीओ सैमुअल पॉल एन, एडीएम सिटी अतुल कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन महेंद्र कुमार राय समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सिपाही, लेखपाल व सचिव बदलें व्यवहार

डिप्टी सीएम ने अफसरों से दो टूक कहा कि बीट सिपाही, हल्का लेखपाल और ग्राम सेक्रेटरी सीधे आमजन से जुड़े होते हैं, इसलिए ये अपना कार्य व्यवहार बदलें। वरना इन्हें बदलने में समय नहीं लगेगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी बीट सिपाही, हल्का लेखपाल और ग्राम सचिव की शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दिव्यांगों के प्रमाण पत्र को शिविर

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र देने में किसी प्रकार की हीलाहवाली न की जाए। बल्कि इसके लिए कैंप लगाए जाएं, जहां प्रमाण पत्र के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए।
——-
परीक्षा को लेकर अबाध विद्युत आपूर्ति
यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आइसीएसई समेत अन्य बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान विद्युत कटौती न करने के उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से कहा कि अबाध विद्युत आपूर्ति से परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने फुंके हुए ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने के भी निर्देश दिए। कहा कि ट्रासफार्मर की उपलब्धता बढ़ाई जाए, जिससे बिजली कटौती को कम किया जा सके।

लुप्त हो रही नदियों का हो विकास
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनपद में विलुप्त हो रही नदियों को चिन्हित कर मनरेगा के माध्यम से कार्य कराए जाए। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए।
—-
इन बिंदुओं पर दिया जोर
-व्यवस्थित रूप से शहर का तेजी से कराया जाए विकास।
-समस्याओं का निस्तारण निचले स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए।
-जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए।
-सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता हो।
-स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें संबंधित अफसर।
-गंगा किनारे गांव ओडीएफ हो। लापरवाही पर कार्रवाई की जाए।
-पात्रों को ही पेंशन समेत अन्य योजनाओं का दिया जाए लाभ
-प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना में गुणवत्ता से समझौता नहीं।
——-
गरीबों का उत्थान करेगा यूपी का बजट : केशव
-अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा पुलिस का एनकाउंटर
-यूपी सरकार नकलमुक्त बोर्ड परीक्षा कराने को प्रतिबद्ध
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश का आम बजट केंद्र सरकार की तर्ज पर गरीबों, किसानों का उत्थान करने वाला होगा। योगी सरकार गरीबों व किसानों के विकास को ध्यान में रखकर बजट पेश करेगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता में उक्त बातें कही। कहा कि हमारे लिए समाज के गरीब वर्ग का उत्थान सर्वोपरि है, उस दिशा में सरकार काम कर रही है। आलू किसानों की दिक्कत का जिक्र करते हुए कहा कि उसे दूर करने के लिए सरकार अतिशीघ्र उचित कदम उठाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। अपराध के बाद होने वाले त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में भय व्याप्त है। नोएडा में दरोगा द्वारा जिम ट्रेनर को गोली मारने की घटना पर उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर कानून के अनुरूप दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी, परंतु इस घटना से एनकाउंटर बंद नहीं होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह से नकलमुक्त होगी, इसको लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश दिया है। इलाहाबाद में सरस्वती नदी खोजने को लेकर सरकार गंभीर है। सरस्वती के बाद विलुप्त हो चुकी दूसरी नदियों को खोजने की मुहिम आरंभ होगी। वरुणा सहित अन्य विलुप्त नदियों को खोजने के लिए जल्द खुदाई कराकर उन्हें अस्तित्व में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद का नाम अभिलेखों में जल्द प्रयागराज किया जाएगा। इसको लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है।
—–
गडकरी देंगे विकास को गति
डिप्टी सीएम ने बताया कि सात फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी इलाहाबाद आ रहे हैं। वह 5632 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच बड़ी योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करके शहर के विकास को गति देंगे। गडकरी इनर ¨रग रोड, गंगा पर चार लेन के पुल निर्माण की सौगात देंगे।

aftab farooqui

Share
Published by
aftab farooqui

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago