रघुनाथ प्रसाद शास्त्री
मेष-आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रह सकता है पूर्ण रुप से सावधानी बरतें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें शिवजी की पूजा आराधना में रूचि ले
वृष –आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिल सकती है आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आपके लिए लाभदायी रहेगा। नए संबंधों को बढ़ने की संभावना है। पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा सावित हो सकता है।
मिथुन –आज भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से संबंध न बांधने की सलाह हैं। स्वास्थ्य संबंधी कोई चिंता परेशान करेगी, अनिर्णय की स्थिति बन सकती है।
कर्क –आज का दिन आनंद से भरा रहेगा। नए कार्य का आरंभ कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट मुलाकात होने से आनंदित महसूस करेंगे। कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी।
सिंह – आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बीता सकेंगे। उनका सहयोग भी मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय अधिक हो सकता
कन्या – आज आप बातों की चतुराई से लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। सामाजिक संपर्क से आज आपको लाभ मिलेगा। वैचारिकरूप से समृद्धि बढेगी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा।
तुला – आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने से सावधानी बरतने की सलाह हैं। आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिकरूप से भी आप अस्वस्थ अनुभव करेंगे। आपकी वाणी और वर्तनी से किसी को भ्रांति न हो इसका ध्यान रखे।
वृश्चिक – आज का दिन आपके लिए लाभदायी है मित्रों के साथ मुलाकात होगी और उनके साथ घूमने-फिरने, आमोद-प्रमोद करने में खर्च होगा। नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढे़गी। उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं।
धनु – आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आप आर्थिक मामलों में उचित योजना बना सकेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। हर एक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा। व्यापार-विषयक योजना बनेगी।
मकर –आज बौद्धिक कार्य करने के लिए दिन शुभ है। आज लेखन और साहित्य से जुड़े कार्य कर सकेंगे। इसके लिए आप योजना भी बना सकते हैं। सरकारी कार्यों में परिस्थिति प्रतिकूल महसूस होगी।
कुंभ –आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करेंगे मन में क्रोध की भावना रहेगी जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे। चोरी, अनैतिक कृत्यों से, निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें।
मीन –आज के दिन आपके अंदर छुपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा व्यवसाय में साझेदारी के लिए शुभ समय है। दैनिक क्रिया कलापों से निकलकर आप अपना समय आमोद-प्रमोद में बीता सकते।
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10:से 12: बजे तक निशुल्क
सोमवार, फरवरी ०५, २०१८ का पञ्चाङ्ग ,
सूर्योदय: ०७:०५ सूर्यास्त: १८:१६
हिन्दु सूर्योदय: ०७:०९ हिन्दु सूर्यास्त: १८:१३
चन्द्रोदय: २३:०९ चन्द्रास्त: १०:३३
सूर्य राशि: मकर
चन्द्र राशि: कन्या – २२:३० तक
सूर्य नक्षत्र: श्रवण
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: शिशिर
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी चन्द्रमास: माघ – अमांत विक्रम सम्वत: २०७४ साधारण फाल्गुन – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: पञ्चमी – ०८:०५ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: हस्त – १०:१७ तक
योग: धृति – १२:११ तक
प्रथम करण: तैतिल – ०८:०५ तक
द्वितीय करण: गर – १९:५६ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: १३:०३ – १३:४७
वर्ज्य: १८:२९ – २०:०८ १५:१५ – १६:००
राहुकाल: ०८:३२ – ०९:५५ गुलिक काल: १४:०४ – १५:२७ यमगण्ड: ११:१८ – १२:४१
शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: १२:१८ – १३:०३ अमृत काल: २८:२०+ – २९:५८+
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…