पटना : बिहार के रोहतास में अकोढ़ी गोला के दरिहट थाना क्षेत्र के धरहरा गाव में शुक्रवार की रात एक अधेड़ चन्रधन शर्मा की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गयी है. उसकी हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, कुछ स्पष्ट नहीं है. थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि मृतक के सीना और चेहरे पर चोट के निशान पाये गये हैं. उसके शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने ने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी उसकी पत्नी लाचो देवी ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.
आवेदन का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि उसकी पत्नी दाह-संस्कार करने में लगी है. लेकिन, घटना के बाद मौके पर पुलिस से उसने बताया था कि मृतक द्वारा शराब के नशे में अपने से ईंट से माथा पीटने के बाद उसकी मौत हो गयी. परिजनों के कथनानुसार यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. लेकिन, घटना के बाद से ही मृतक के बेटे का फरार होना मामला को संदिग्ध बनाता है. मृतक की पत्नी के आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की घटना की पहेली सुलझ पायेगी.
वहीं, मृतक की बहू ने ससुर पर घटना के पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बहू पूनम देवी ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले ससुर शराब के नशे में उसके घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था. जिसका विरोध करने के बाद उसने ईंट माथे पर पटक कर जान दे दी. मृतका की पत्नी ने उसे मुखाग्नि दी और दाह-संस्कार कराया. उसने भी बहू के आरोप को सही बताया.
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…