गाजीपुर – वाराणसी छपरा रेल खण्ड पर वाराणसी से छपरा को जा रही 55014 सवारी गाड़ी सोमवार को जब ढोढाडीह रेलवे स्टेशन से करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के लिये चली इसी बीच गाँव के पास लगभग साढ़े आठ बजे रेलवे ट्रैक पर अचानक भैंसा आ जाने से ट्रेन उससे जा टकराई। भैंसे से ट्रेन के टकराने के बाद ट्रेन को जोरदार झटका लगा जिससे ट्रेन में बैठे सभी यात्री घबड़ा गए। ट्रेन से टकराने के बाद भैंसा कुछ दूरी तक इंजन के साथ घसीट कर गया। उसके बाद ट्रेन के चालक,सहायक चालक सहित ट्रेन के यात्रियों ने मिलकर किसी तरह उस भैंसे को निकाला।
ट्रेन के चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए इंजन को बढ़ाने की लाख कोशिश की लेकिन भैंसे के टक्कर से ट्रेन का इंजन फेल हो गया था जिसके कारण इंजन आगे नहीं बढ़ सका। ट्रेन के चालक सहित गार्ड ने इसकी सूचना कन्ट्रोलर सहित उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद रेल प्रशासन ने पीछे से आ रही ट्रेन लखनऊ-छपरा को ढोढाडीह रेलवे स्टेशन पर रोक कर उसका इंजन खोल कर उसके सहारे 55014 ट्रेन को ढोढाडीह रेलवे स्टेशन पर लाया। इसके बाद जाकर गाजीपुर बलिया ट्रैक साफ हो पाया। इसके चलते लखनऊ-छपरा व 55014 के सवारी परेशान रहे तथा उक्त दोनों ट्रेनें प्रभावित रही।लोग ट्रेन से उतर कर सडक पर जाकर अन्य साधन से अपने गंतव्य तक गये।
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…