Categories: UP

यूपी बोर्ड परीक्षा छोडऩे वालों की शासन स्तर पर होने लगी समीक्षा

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद। आधे घंटे में दे परीक्षा छोड़ने की सूचना सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रतिदिन अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की समीक्षा शासन स्तर पर हो रही है। इसलिए सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों से सुनिश्चित करवाएं कि परीक्षा छोड़ देनेवाले परीक्षार्थियों की सूचना प्रतिदिन परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही परिषद की वेबसाइट पर अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अपलोड कराएं। ऑनलाइन अनुपस्थिति अपलोड करने की सूचना सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जमा कराते समय संकलन केंद्र को भी प्रतिदिन देने की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए।

आंतरिक मूल्यांकन प्राप्तांक मांगे

जिला विद्यालय निरीक्षकों को कहा गया है कि हाईस्कूल के सभी परीक्षार्थियों के सभी विषयों के आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के विषय कोड 173 खेल और शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक भी सभी विद्यालयों की ओर से परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी 2018 तक जिन विद्यालयों की ओर से 10 से अधिक या सभी परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक अपलोड नहीं कराए जा सके हैं उन्हें 20 फरवरी तक आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक अपलोड करने के लिए निर्देशित करें।

छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा का मांगा विवरण

जिला विद्यालय निरीक्षकों से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसंबर 2017 से 13 जनवरी 2018 के बीच दो चरणों में कराई गई थी। जिन जिलों में अभी किसी भी संस्थागत/ व्यक्तिगत विद्यालय के संपूर्ण या आंशिक परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी है ऐसे विद्यालय के छूटे हुए परीक्षार्थियों की संख्या और उनके विषय की सूचना 20 फरवरी तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। जिससे छूटी हुई परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

16 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

18 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

20 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago