Categories: UP

उरई – खूब गरजा बुलडोज़र अतिक्रमण पर

विनय यागिक

जालौन के उरई शहर के जिला परिषद व चुर्खी रोड पर जेसीबी मशीन लेकर सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसके चलते ही वहां पर खलबली मच गई और इस दौरान जिला परिषद गेट से चुर्खी रोड पुलिस लाइन तक नाली के पार के अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ करा दिया गया

जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कुछ दिन पहले सुचारू यातायात के लिए जिले के सभी शहरों में प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के इरादे का ऐलान किया था व इस मामले में व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों का समर्थन प्राप्त करने के लिए पहले उनके साथ बैठक भी की गई और उनके सुझाव व समस्यायें दर्ज किये गये

जिसके बावजूद अतिक्रमण कारियों को यह मुगालता था कि प्रशासन की कसरत दिखावटी है व चुनावी वर्ष होने की वजह से वास्तविकता में अतिक्रमण हटाओं अभियान को शायद ही चलाया जाये लेकिन आज सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप सक्सेना नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार के साथ पूरा लाव-लश्कर लेकर ज़िला परिषद व चुर्खी रोड के बाद राठ रोड, मौनी मंदिर पर आ धमके तो अतिक्रमणकारियों के होश उड़ गये

इसी दौरान जेसीबी मशीन ने नाली के बाहर बने दुकानों के चबूतरे खोदने शुरू कर दिये व टट्र और खंभे पर लगे टीनशेड भी तोड़ डाले गये जबकि जिन दुकानदारों ने शटर डालकर भाग जाने की चालाकी दिखाई तो उनका सामान सिटी मजिस्ट्रेट ने ट्रैक्टरों मे लदवा दिया और तो और अभियान शुरू होने के कुछ देर बाद कई दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण के दायरे में आने वाले अपने सामान को हटा दिया

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

32 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago