Categories: CrimeUP

हर हाथ को काम, हर खेत को पानी मिले तो आगे बढ़ेगा देश : राज्यपाल

अंजनी राऊ

बलिया : उत्तर प्रदेश के मा. राज्यपाल श्री राम नाईक ने सोमवार को महरेंव( चितबड़ागांव) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन व उनके सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पंडित दीनदयाल के जीवन संस्मरणों की याद ताजा करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा.राज्यपाल ने जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला, वही स्वाधीनता संग्राम में बलिया के योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई थी। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल का लक्ष्य अन्त्योदय था। वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति स्थापना अपने आप में गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम के संयोजको व स्वदेशी जागरण मंच को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हर हाथ को काम, हर खेत को पानी मिले तो देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप देश व समाज के विकास के लिये कार्य कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक अच्छे समाज सुधारक भी थे। मा0 राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने युगानुरुप बदलते रहने का वैचारिक सन्देश दिया। उन्होंने ‘चरैवेति -चरैवेति’ (चलते रहो- चलते रहो) के सिद्धांत को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि हम सबका एक ही ध्येय होना चाहिए कि देश को कैसे आगे बढ़ाया सकता है और उस दिशा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की वैचारिक ताकत के आधार पर काम करना चाहिए। समारोह को स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, अजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। प्रांत संघचालक गोरक्ष प्रान्त पृथ्वीराज सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सांसद भरत सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रवीद्र कुमार श्रीवास्तव ,जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम सहित गणमान्य नागरिक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

3 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

4 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

6 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago