Categories: UP

अज्ञात पुलिस वालो ने डाला अंडा विक्रेता पर खौलता तेल, क्षेत्रीय नागरिको ने लगाया विरोध में जाम

मोहम्मद कैफ

वाराणसी. शहर के सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग चौराहे आज २ अज्ञात पुलिस कर्मियों द्वारा अंडा विक्रेता पर खौलता तेल डाले जाने के आरोप से आक्रोशित बस्ती ने नागरिको ने जाम लगा दिया. नागरिको और अंडा विक्रेता का आरोप है कि दूकान पर आये दो अज्ञात पुलिस वालो ने उनके ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया जिससे अंडा विक्रेता झुलस गया. इसी आरोप पर क्षेत्रीय नागरिको के आक्रोश का स्थानीय पुलिस को सामना करना पड़ा और नागरिको ने मौके पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी कैंट प्रशांत वर्मा और क्षेत्राधिकारी चेतगंज सतेन्द्र सिंह ने नागरिको को समझा बुझा कर और जांचोपरांत दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार सारंग तालाब निवासी आशेष कुमार पटेल (32 वर्ष) सारंग चौराहे पर अन्डे का ठेला लगा कर अपनी आजीविका चलाता है. आज रात्रि करीब 9:30 बजे के लगभग दो अज्ञात पुलिस कर्मी मौके पर आये और वहा से उसका ठेला हटाने को कहा. अंडा विक्रेता का आरोप है कि उनके कहने से वह ठेला हटा रहा था कि उन सिपाहियों ने लातो से मार कर उसका ठेला गिरा दिया जिससे ठेले के कढाई में रखा गर्म तेल उसके ऊपर गिर गया और वह बुरी तरह झुलस गया. इस घटना से आस पास के लोग इकठ्ठा होना चालु हो गये. बताया जाता है कि मौके की नजाकत को देखते हुवे दोनों पुलिस कर्मी वहा से चले गये. इस बीच क्षेत्रीय नागरिको की मदद से अंडा विक्रेता को जिला चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहा स्थिति ख़राब होने के कारण उसको मंडलीय चिकित्सालय श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है.

घटना से आक्रोशित स्थानीय बस्ती के लोगो ने पुलिस के विरोध में मौके पर जाम लगा दिया. काफी देर बाद घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुचे दोनों क्षेत्राधिकारियो ने जाम लगाये लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया. घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कैंट प्रशांत वर्मा ने बताया कि जो घटना संज्ञान में आई है उसकी निष्पक्ष जाच करवा कर घटना सही पाये जाने पर आरोपी पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जायेगा. पीड़ित और नागरिको के अनुसार दोनों पुलिस कर्मी स्थानीय नहीं दिखाई पड़ रहे थे और इसके पहले इस क्षेत्र में नहीं देखे गए है.

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

14 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

20 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

22 hours ago