लखीमपुर खीरी.= पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा के द्वारा बनाई गई टीम के कुशल नेतृत्व में थाना मितौली क्षेत्र में वर्दीधारी होमगार्ड वह दो अन्य व्यक्तियों को घायल कर मोटरसाइकिल व नगदी लूट लेने की सनसनीखेज घटना के साथ ही साथ बेखौफ बदमाशों द्वारा उसी दिन थाना क्षेत्र मैगलगंज के ग्राम कुसमी चौगानपुर तथा मितौली के ग्राम मैं नहान मितौली कस्बा तथा सीमावर्ती थाना महोली के ग्राम महेवा ग्राम ब्रह्मा वर्ली ग्राम बेनीपुर ग्राम कचोरी ग्राम छलिया तथा थाना पिसावा के ग्राम भखुरा तथा थाना इमलिया के ग्राम पेरइ रामपुर मैं लगातार डकैती लूट चोरी की घटनाएं की गई और बदमाशों के द्वारा भय का वातावरण पैदा किया गया उपरोक्त घटित घटनाओं को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी डॉ एस चिनप्पा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मितौली व पूरी टीम ने बड़ी ही कुशलता से बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज घनश्याम राम निरीक्षक मोहम्मद तौफीक खान फतेहपुर चौकी इंचार्ज कर्पेन्द्र सिंह कांस्टेबल महावीर कांस्टेबल अश्वनी कुमार कांस्टेबल चालक घनश्याम यादव थाना मैगलगंज खीरी थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश राजा उपनिरीक्षक मानसिंह उपनिरीक्षक रामदास कांस्टेबल अंकुर तोमर कांस्टेबल अरविंद उप निरीक्षक शिवकुमार उपनिरीक्षक अजब सिंह कांस्टेबल शराफत अली कांस्टेबल अजीत यादव कांस्टेबल परिचित चौरसिया कांस्टेबल रविंद्र त्रिपाठी कांस्टेबल चालक संजय कुमार अपराध शाखा सर्विलांस सेल
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है
रामकुमार मौर्य पुत्र हीरालाल निवासी मितौली थाना मितौली गायन का सरगना इश्तियाक अली पुत्र इस्तखार अली धर्मेंद्र और निजाम पुत्र हजारी सद्दाम पुत्र पटवारी उस्मान पुत्र बाबू पंच नीरज पुत्र मलखान अजय पासी पुत्र लेख राम निवासी गंगारामपुर थाना मितौली खीरी इनके कब्जे से चोरी की Pickup Bolero यूपी 30 t 6922 जो कि फर्जी नंबर है तीन अदर मोटरसाइकिल 5 अगस्त देसी तमंचा 315 बोर पांच जिंदा कारतूस चाबी का गुच्छा सब्बल डंडा चोरी की गई कान की पीली धातु 1 जोड़ी पायल बिछिया हार लेडीज पर्स एक जेंट्स पर्स पेट्रोल और डीजल की बीपीया इसके अतिरिक्त थाना मितौली की डकैती से संबंधित 2650 रुपए नगर एक टॉर्च तथा थाना मितौली की नकद Jani से संबंधित एक आदत सोलर प्लेट व1 बैटरी मिली है ।
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…