Categories: UP

घटिया सामग्रियों से तैयार हो रहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म ने लिया अशोक की जान

उमेश गुप्ता.

बलिया : बिल्थरा रोड बलिया स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 11055 गोदान एक्सप्रेस से अशोक (50) पुत्र समहुत निवासी ग्राम सोनवरसा की कटकर मौत हो गयी। घटना शनिवार की शाम करीब 6.45 बजे की है। घटना के बाद मृतक की पत्नी सोनिया देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।

जानकारी के अनुसार मृत अशोक अपने रिश्तेदार जयप्रकाश व अजय के साथ केरल की यात्रा हेतु बिल्थरारोड स्टेशन से गोरखपुर के लिए जा रहे थे। अशोक काउन्टर से टिकट लेकर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर खड़ी गोदान एक्सप्रेस पर सवार होने का प्रयास कर रहे थे कि नव निर्माणाधीन प्लेटफार्म का इट पैर का लोड पड़ते ही रेल पटरी की ओर खिसक लिया जिससे अशोक का पैर फिसल कर रेल पटरी के बीच चल गया और ट्रेन के खुल जाने से कटकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

सूचना पाकर उसके परिजन तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पीएम हेतु ले लिया। मृतक अशोक के दो पुत्र विनय व प्रद्युमन तथा दो पुत्रियों में पूर्णिमा व प्रीति हैं। इसमे विनय व पूर्णिमा की शादी हो चुकी है। मृतक के पाकेट से बिल्थरारोड से गोरखपुर का टिकट भी बरामद किया है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

10 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

11 hours ago