कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : संगम पर रविवार दोपहर अचानक एक नाव पलट गई। इससे निर्मला रघुनाथ नेमन (60) की मौत हो गई, जबकि अन्य को बचा लिया गया। हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। खबर मिलते ही दारागंज पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के लांजा थानाक्षेत्र स्थित मुक्कम कुआं गांव निवासी रघुनाथ अनंत नेमन किसानी करते हैं। वह अपनी पत्नी निर्मला व गांव के 12 अन्य लोगों के साथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वहां गंगा स्नान करने के बाद रविवार सुबह संगम आए। दोपहर करीब 12 बजे एक ही नाव पर रघुनाथ, उनकी पत्नी निर्मला व दत्ता, रघुनाथ केशव जोशी, अनंत, विजय वी मोरे, शिव जी गनपत देसाई, भारती देसाई, स्मिता रघुनाथ जोशी, आरती दत्ता, राम मोड़क, टी वेंकटेश, अरुणा अनंत व वेवा सावंत सवार होकर संगम पर पहुंचे। नोट पर शाही वोट पर उतरने के लिए निर्मला ने कदम बढ़ाया तभी नाव एकांगी होकर पलट गई। इससे वह दब गई। आनन-फानन जल पुलिस के जवान, नाविक और गोदाखोर कूद पड़े किसी तरह नाव सीधी कर सभी को बचा लिया। जबकि निर्मला का वजन अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गई। पुलिस ने किसी तरह उसे अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा और मौत से संगम स्नान करने आए सभी श्रद्धालु सन्न रह गए। इंस्पेक्टर दारागंज केके शर्मा का कहना है कि बैलेंस बिगड़ने से नाव पलटी, जिससे महिला की मौत हो गई। उधर, शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर श्रद्धालु महाराष्ट्र चले गए।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…