गाजियाबाद / लोनी शुक्रवार शाम नशे में धुत एक कार चालक ने दो बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर एक साथ तीन परिवार के होली पर्व को बेरंग कर दी ।हादसा इतना भयानक था कि जहां घायल दो युवकों के जीटीबी अस्पताल पहुंचाने पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही एक निजी अस्पताल में भर्ती तीसरे युवक की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से संबंधित थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में लगी है।
दूसरी ओर मृतकों के गुस्साए परिजनों ने अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद मिले दोनों मृतकों के शवों को ग्रामीणों के साथ मिलकर दिल्ली- सहारनपुर मार्ग पर रखकर वहा जाम लगा दिया था। जो फरार कार चालक मामले में थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध होने व मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे। जिसकी सूचना पाकर एस बीपी ग्रामीण, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व तीनों थाना प्रभारियो को मय पुलिस बल मौके पर पहुंचना पडा। जिन्होंने पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ फरार कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लेना वह थाना प्रभारी पर लगाए गए आरोपों के मामले में जांच कराकर दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया।
सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद उन्हें कुचलते हुए उसने दूसरे बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया और कार छोड़कर वहां से भाग निकला। आस-पास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को करते हुए गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवकों को तुरंत शाहदरा के जीटीबी अस्पताल में पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने दोनों घायलों दीपक (35) पुत्र ओमप्रकाश व सोनू (25) पुत्र बालकिशन निवासीगण ग्राम मंडोला को मृत घोषित कर दिया। जबकि लहूलुहान हालत में दूसरे बाइक सवार युवक अंकित उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र बलराम निवासी ग्राम लोहरडा, बड़ौत को लोनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के मामले में मृतक पक्ष की ओर से बाल किशन पुत्र भानु निवासी मंडोला ने कार चालक सचिन पुत्र भीम सिंह निवासी पंतलोक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसे सुदर्शन न्यूज चैनल संवाददाता बताया जा रहा है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में लगी है।
एक साथ तीन परिवार हुए गमगीन
उक्त दर्दनाक हादसे के शिकार दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जो होली के दिन उनके घरों के चिराग बुझा देने वाले उक्त कार चालक को कोस रहे थे। इस दौरान गांव के लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बधाने का प्रयास कर रहे थे। जहां आस-पास पूरे गांव में पूरी तरह गम का माहौल पसरा हुआ है।
शवों को सड़क पर रख लगाया जाम
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…