कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद. राहुल का शौक देख ट्रैक्टर चालक कालीचरण उससे जलने लगा था। राहुल को मोबाइल व गाड़ी का काफी शौक था। दो-तीन माह के भीतर राहुल मोबाइल बदल दिया करता था। कुछ दिन पहले ही उसने एक बाइक भी खरीदी थी। उसकी तरक्की अभियुक्त को रास नहीं आ रही थी। कहा जा रहा है कि ईष्र्या के कारण ही उसकी हत्या की गई।
30 मार्च को होनी थी छोटी बहन की शादी –
राहुल की मौत से परिवार में मातम छा गया। रिश्तेदारों ने बताया कि 30 मार्च को राहुल की छोटी बहन वर्षा पटेल की शादी होनी थी। ऐसे में राहुल की हत्या से शादी की खुशियां काफूर हो गई। भाई की मौत पर उसकी बहन वर्षा पटेल को काफी सदमा लगा। राहुल दो बहनों में एकलौता भाई था। बड़ी बहन पूजा पटेल की कुछ वर्ष पहले शादी हुयी थी।
आरोपित ने कहा नहीं किया कत्ल –
गिरफ्तार अभियुक्त कालीचरण ने पुलिस को बयान दिया है कि उसने राहुल का कत्ल नहीं किया। बताया कि उसने राहुल के साथ शराब पी और फिर अपने घर जाकर सो गया था। लेकिन जब उसके हाथ पर कांच से लगी चोट के बारे में पूछा गया तो निरुत्तर रह गया। आरोपित ने बताया कि करीब 20 दिन पहले राहुल के घर ट्रैक्टर से ले जाते वक्त बालू गिर गया था, तब उससे झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस को कई और भी ऐसे तथ्य मिले हैं, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
एसपी यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुरानी रंजिश और ईष्र्या के कारण युवक की हत्या की गई है। मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि घटना में कोई और शख्स भी शामिल है तो उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…