Categories: Crime

नैनी में युवक की नृशंस हत्या

कनिष्क गुप्ता.

नैनी/इलाहाबाद : नैनी थाना क्षेत्र के मझिगवां मड़कैनी गांव निवासी राहुल पटेल (18) की शनिवार रात नृशंस हत्या कर दी गई। रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में खून से लथपथ लाश मिली तो सनसनी फैल गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने पड़ोसी कालीचरण पर कत्ल का आरोप लगाते हुए उसके घर धावा बोल दिया। इसके बाद पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। राहुल की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है। कत्ल के पीछे पुरानी रंजिश समेत कई कारण सामने आ रहे हैं।

फूल बेचने का काम करने वाला राहुल अपनी मां कुसुम देवी और बहनों के साथ घर पर रहता था। उसके पिता चंदर पटेल की मौत हो चुकी है। राहुल घर का इकलौता बेटा था। परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम वह घर पर बैठा था। तभी पड़ोसी दोस्त कालीचरण आया और होली मिलने के लिए साथ ले गया। कई घंटे बाद भी राहुल घर नहीं लौटा तो घरवाले परेशान हो गए। खोजबीन शुरू करते हुए कालीचरण से पूछा तो उसने बताया कि साथ में शराब पीने के बाद वह घर चला गया था। इस पर सभी लोग परेशान हो गए। रविवार सुबह ग्रामीण खेत की तरफ गए तो वहां लाश देख दंग रह गए।

पड़ोसी पर कत्ल की आशंका जताते हुए गांव वाले उसके घर में घुस गए और कालीचरण को पीटने लगे। हत्या और हंगामे की खबर मिलते ही एसपी यमुनापार, सीओ करछना रत्‍‌नेश सिंह, नैनी समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। किसी तरह आरोपित को भीड़ से बाहर निकाला और थाने ले गई। मां कुसुम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कालीचरण और उसके साथी राहुल से ईष्र्या रखते थे, जिस कारण उसकी हत्या की। पुलिस को मौके से शराब टूटी बोतल व नमकीन का पैकेट मिला। कालीचरण के हाथ में भी चोट के निशान हैं। इस आधार पर पाया गया है कि शराब पिलाने के बाद राहुल का गला बोतल तोड़कर रेता गया है।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

14 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

20 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

22 hours ago