कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पास से बुधवार की सुबह शामली से आए प्रेमी युगल को अगवा कर लिया गया। बोलेरो सवार लोगों के प्रेमी युगल को गाड़ी में लाद ले जाने से खलबली मच गई। दोनों शादी कर हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाने आए थे। सुनवाई के वक्त अधिवक्ताओं ने अदालत में अपहरण किए जाने की जानकारी दी। इसके बाद अदालत ने आदेश दिया कि दोपहर बाद प्रेमी युगल को पुलिस पेश करे, अन्यथा एसएसपी खुद पेश हों। अदालत के आदेश के बाद इलाहाबाद पुलिस ने आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर मदद मांगी। बोलेरो का नंबर जारी किया गया। चेकिंग के दौरान कानपुर पुलिस ने बोलेरो पकड़ ली। बोलेरो सवार सभी लोगों को वापस इलाहाबाद लाया गया। युवक-युवती हाईकोर्ट में पेश हुए तो अदालत ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया।
एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक, शामली जिले के कामला के रहने वाले आकाश सिंह और मीनाक्षी नाम की छात्रा ने घर से भागकर शादी की। वह हाईकोर्ट सुरक्षा की गुहार लगाने आए थे। बुधवार की सुबह हाईकोर्ट पहुंचने से पहले छात्रा के घरवालों ने दोनों को अगवा कर लिया। बोलेरो में दोनों को उठा ले जाया गया। पुलिस ने कानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ समेत तमाम जिलों से मदद मागी। बोलेरो का नंबर जारी कर चेकिंग लगाई गई। कुछ घंटे में कानपुर पुलिस ने बोलेरो पकड़ ली। उसमें युवक-युवती के अलावा लड़की के घरवाले और अन्य लोग थे। सभी को कानपुर पुलिस इलाहाबाद लाई। प्रेमी युगल को अदालत में पेश किया गया। दोनों बालिग थे और शादी कर चुके थे, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराते हुए भेज दिया गया। चूंकि घरवाले भी अदालत में पेश हुए इसलिए मामले में मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…