Categories: Crime

पटना के रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर का बेटे पर दर्ज हुआ ठगी का मुकदमा.

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : बिहार के पटना निवासी रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर महेश प्रसाद का बेटा अमित कुमार ठगी के मामले में फंस गया है। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी आरएस चंदेल ने एफआइआर दर्ज कराई है। मामला उनके बेटे जितेंद्र को नौकरी दिलाने का है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

धूमनगंज निवासी आरएस चंदेल का बेटा जितेंद्र किंगफिशर एयरलाइंस में काम करता था। उसके साथ ही रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर का बेटा भी काम करता था। सहकर्मी होने के कारण उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। इसके बाद जितेंद्र के घर भी अमित आने-जाने लगा और उसके पिता से बातचीत करने लगा। इसी दौरान अमित ने किंगफिशर की नौकरी छोड़ दी। रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी का आरोप है कि अमित ने उन्हें बताया कि वह आइएएस हो गया है और विदेश विभाग में बतौर उपसचिव तैनात हो गया है। उसने यह भी कहा कि वह जितेंद्र की नौकरी विदेश विभाग में लगवा देगा, लेकिन इसके लिए करीब पांच लाख रुपये खर्च करने होंगे। दो साल पहले जब जितेंद्र बंगलुरू जाने लगा तो वाराणसी के बस स्टैंड पर अमित मिला। उसके साथ तीन सुरक्षाकर्मी और लालबत्ती लगी गाड़ी भी थी। इस पर जितेंद्र को उसके कहे पर विश्वास हो गया।
आरएस चंदेल का यह भी आरोप है कि अमित ने उसके बेटे को नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। इस पर उन्होंने पांच लाख रुपये उसे दे दिए। लेकिन जब उनका बेटा नियुक्ति पत्र लेकर विदेश विभाग में गया तो वहां बताया गया कि ऐसा कोई लेटर उनकी तरफ से जारी नहीं किया गया। सच्चाई का पता चलते ही वह परेशान हो गए। अमित के दिल्ली और पटना वाले नंबर पर कॉल किया, लेकिन बंद मिला। ठगी का शिकार रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने दो दिन पहले एसएसपी आकाश कुलहरि से मिलकर शिकायत की। इंस्पेक्टर धूमनगंज के.पी. सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार बिहार के पटना के किदवई नगर निवासी महेश चंद्र के बेटे अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

12 hours ago