कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहाकि वाणिज्यकर विभाग द्वारा यदि अब सर्वे किया गया तो व्यापारी अधिकारियों को घेराव करेंगे। इसके लिए प्रत्येक जिले में व्यापारियों का उड़न दस्ता भी बनाया जाएगा। बैंक में जमा-निकासी पर चार्जेज लगाने और जीएसटी की खामियों को लेकर भी मोर्चा खोला जाएगा।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारियों पर जीएसटी और आम जनता और व्यापारी पर बैंक चार्जेज को धोप दिया है। वाणिज्यकर विभाग के विशेष जांच दल ने पिछले तीन महीने में प्रदेश भर में एक हजार सर्वे किए। राजस्व नुकसान की भरपाई को व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। राजस्व जीएसटी की खामियों के कारण घटा है, केंद्र सरकार उसे दुरुस्त नहीं कर पा रही है। कहाकि जीएसटी में पांच टैक्स की दरें हैं। इसे दो या तीन किया जाना चाहिए। 15 फीसद से अधिक टैक्स नहीं होना चाहिए जबकि केंद्र सरकार 28 फीसद टैक्स वसूल रही है। बताया कि व्यापार मंडल की बैठक में पूर्वांचल के 18 जिलों के पदाधिकारी इलाहाबाद में इकट्ठा हुए। उन्होंने अपनी समस्या रखी है। अब उनका निस्तारण कराया जाएगा। प्रत्येक जिलों में 21 सदस्यीय व्यापारियों का उड़न दस्ता बनाया जाएगा। कहाकि जीएसटी की खामियों को दूर करने के लिए प्रत्येक जिले से एक-एक संगठन द्वारा 50 ज्ञापन मुख्यमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे जाएंगे। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने कहाकि संगठन व्यापारियों की एक-एक समस्या का निस्तारण कराएगा। इस मौके पर रमेश अग्रहरि, सरदार जोगिंदर सिंह, सुहैल अहमद, मो. कादिर, शिवशंकर सिंह, धनंजय सिंह आदि व्यापारी भी मौजूद रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…