इलाहाबाद । देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के क्षेत्र रहे फूलपुर लोकसभा में 11 मार्च को होने वाले उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम ने आज इसकी घोषणा की।
अशोक गौतम ने बताया की बसपा मुखिया मायावती के निर्देश पर पार्टी फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल का समर्थन करेगी। अशोक गौतम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल भले ही बनाएंगे लेकिन हम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। बस कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगना है।
अशोक गौतम ने कहा कि बसपा का लक्ष्य भाजपा का सफाया करना है। इसी कारण उनकी पार्टी ने यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। हमारे कार्यकर्ता बीजेपी को खत्म करना चाहते हैं इसलिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नगेन्द्र सिंह पटेल को वोट और सपोर्ट करने का फैसला किया है। फूलपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव के बारे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं से फीडबैक लिया था। अशोक गौतम ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों को एक होने की जरूरत है।
जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम ने आज जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिये बीएसपी ने सपा का समर्थन किया है। यह समर्थन फिलहाल इस लोकसभा उपचुनाव के लिए है।
विधान परिषद सदस्य तथा डिप्टी सीएम बनने बाद केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था।उपचुनाव में भाजपा ने वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जेएन मिश्र के पुत्र मनीष मिश्र पर दांव लगाया है।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…