Categories: Politics

देश में मोदी रोको प्रतियोगिता : केशव

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : चुनावी जनसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में आज विपक्ष की मोदी रोको प्रतियोगिता चल रही है। मोदी ने क्या पाप किया है? वह गरीबों को रोजगार, बैंक में खाता, मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं क्या यह उनका पाप है। अयोध्या में राम मंदिर का फैसला कोर्ट से बाद में आएगा, परंतु मोदी अरब देश में मंदिर की नींव रखकर चले आए।

कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के चलते ही जनता उन्हें नकार रही है। सपा, बसपा व कांग्रेस को विकास में रुकावट पैदा करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि जनता के हित से उनका कोई वास्ता नहीं है। सांसद रहते हुए केंद्र से वह जितनी योजनाएं लेकर आए लखनऊ में अखिलेश सरकार ने उसे रोक दिया। यही कारण है कि चाहकर भी फूलपुर का मनचाहा विकास नहीं करा पाए। आज प्रदेश में योगी सरकार ने प्रयाग के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है। कौशलेंद्र विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे। बोले, जब त्रिपुरा में कमल खिल सकता है तो फूलपुर में क्यों नहीं खिलेगा? बोले, भाजपा का कमल खिलेगा तभी सुशासन आएगा। इसका उदाहरण शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र है, जो कभी गुंडे-माफिया का गढ़ था, आज वहां विकास की गंगा बह रही है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

4 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago