नवाबगंज (इलाहाबाद) : नवाबगंज की सभा में किसानों की तादाद ज्यादा देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके मन की बातें की। बोले, अन्नदाता उनकी सरकार की प्राथमिकता में हैं। चूंकि इस इलाके में आलू की खेती ज्यादा की जाती है इसलिए गेहूं और धान की खरीद का ब्योरा देने के बाद मुख्यमंत्री सीधे आलू किसानों के हित पर आ गए।
कहा कि आलू के समर्थन मूल्य की जल्द ही उनकी सरकार घोषणा करेगी। इसके लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट आ गई है। किसानों को मजबूत करने के लिए आलू के निर्यात पर भी बल दिया जा रहा है। आलू के निर्यात पर सरकार शुल्क नहीं लगाएगी। यह भी कहा कि नहरों में पानी की उपलब्धता के लिए तेजी से काम हो रहा है। नलकूपों की स्थिति भी सुधारी जा रही है। सिंचाई की बेहतर व्यवस्था के लिए नई परियोजनाओं पर भी काम हो रहा है। ग्रामीण अंचल में विद्युत आपूर्ति में उनकी सरकार ने काफी सुधार किया है। सपा के शासनकाल की तरह सिर्फ चार जिलों में पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही, बल्कि गांवों तक में 18 घंटे तक आपूर्ति कराई जा रही है जिससे कृषि कार्यो को गति मिल सके। कहा कि आवारा पशुओं के लिए उनकी सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। हर ब्लाक, तहसील में निराश्रित पशुओं के लिए आश्रय गृह बनाया जाएगा। इसके लिए सौ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है।
दो वर्षो में पांच लाख नौकरियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षो में सरकार पांच लाख नौकरियां देने जा रही है। यही नहीं निजी क्षेत्र में निवेश पर भी जोर दिया जा रहा है जिससे आने वाले वर्षो में 33 लाख युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
भव्य होगा कुंभ का आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयाग के कुंभ का आयोजन भव्य होगा। देश-विदेश तक के लोग इसे देखेंगे। इस आयोजन के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है।
होली तो वर्ष में एक बार आती है
मुख्यमंत्री ने सुशासन के मुद्दे पर कहा कि इस बार होली और जुमा एक ही दिन थी। इस पर उन्होंने पहले ही कह दिया था कि होली तो वर्ष में एक बार आती है जबकि जुमा साल भर में 52 बार। यह सुशासन का ही उदाहरण है कि मुस्लिमों के सहयोग से होली और जुमा सकुशल संपन्न हो गई। कहा कि सपा सरकार में आएदिन दंगे होते थे मगर भाजपा सरकार में एक भी नहीं हुए।
मुस्लिम महिलाएं भी पहुंची सभा में
नवाबगंज की सभा में मुख्यमंत्री योगी को सुनने के लिए काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी पहुंची थीं। दरअसल, आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में मुस्लिम परिवार रहते हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…