Categories: UP

महिला दिवस-छात्राओं व महिलाओं को खाकी ने किया जागरूक

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : महिला दिवस के मद्देनजर खाकी ने भी महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। एडीजी एसएन साबत, आइजी रमित शर्मा और एसएसपी आकाश कुलहरि ने अफसरों संग बुधवार को बैठक कर शहर और देहात के सभी स्कूल, कॉलेजों, बाजारों व सिनेमाहालों में छात्राओं, महिलाओं को जागरूक करने, महिलाओं से संबंधित पुलिस की हेल्प लाइन के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं के स्कूल-कॉलेज पहुंच उन्हें सुरक्षा के टिप्स दिए।

पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं व महिलाओं से छेड़खानी, महिला उत्पीड़न, फोन पर उन्हें परेशान करने जैसे मामलों की जानकारी देते हुए कार्रवाई के बारे में बताया। एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा, आइपीएस विनीत जायसवाल, आइपीएस माधव सुर्कीति फोर्स के साथ ग‌र्ल्स कॉलेज पहुंचे और छात्राओं को सुरक्षित रहने के टिप्स दिए। कहा कि यदि उन्हें परेशानी हो तो वह 1090 पर काल कर सकती हैं। इसके अलावा किसी भी पुलिस अफसर को फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उनके नाम पते को उजागर नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार महिला पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं और कामकाजी युवतियों की परेशानियों को सुन उन्हें बचाव और कार्रवाई के टिप्स दिए। कहा कि किसी भी प्रकार की घटना में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं, हर पल पुलिस साथ है। न डरें न ही बदनामी की वजह से चुप रहें। आप बस पुलिस को बताएं, पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

13 hours ago