Categories: Health

गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड प्राइवेट अस्पतालों में फ्री

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : ग्रामीण इलाकों की गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड अब प्राइवेट अस्पतालों में फ्री होगा। यह व्यवस्था इलाहाबाद समेत प्रदेश के कुल 50 प्राइवेट अस्पतालों में की जा रही है। इसमें जनपद के तीन विकासखंड करछना, कोरांव व फूलपुर को भी शामिल किया गया।

जिले के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रेडियोलॉजिस्ट व अल्ट्रासाउंड दोनों की कमी है। ऐसे में ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में परेशानी होती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना’ के तहत यह व्यवस्था शुरू की जा रही है।

कैसे मिलेगा लाभ

अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहले गर्भवती महिला को संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर को दिखाना होगा। आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के लिए लिखेंगे। इसके बाद उस प्राइवेट नर्सिग होम में जाना होगा जिसके साथ विभाग का कांटै्रक्ट हुआ रहेगा। उस नर्सिग होम को प्रति अल्ट्रासाउंड की दर से 300 रुपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।

इन जिलों में होगी व्यवस्था

इलाहाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, अमेठी, महराजगंज, ललितपुर, जालौन, उन्नाव, बुलंदशहर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुज्जफरनगर, चंदौली, वाराणसी, सहारनपुर, अमरोहा, औरेया, जीबीनगर, गाजियाबाद एवं शामली।

ऐसे कैसे सुधरेंगे सरकारी अस्पताल

अभी हाल में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है कि सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपना इलाज सरकारी अस्पतालों में ही कराएं। वहीं दूसरी तरफ सरकार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने के बजाय प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रही है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों की स्थिति कैसे सुधरेगी।

विभाग के पास नहीं रेडियोलॉजिस्ट

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के पास रेडियालॉजिस्ट की संख्या बहुत कम हैं। खोजने के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि किसी भी सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। इसी वजह से बड़ी संख्या में गांव के मरीज इलाज कराने के लिए मुख्यालय की तरफ पहुंचते हैं। इस सम्बन्ध में सीएमओ इलाहाबाद डॉ जी.एस. बाजपेई ने बताया कि  ‘रेडियोलॉजिस्ट की बहुत कमी है। इसके लिए पीपीपी मोड के तहत निजी नर्सिग होम को भी शामिल किया गया है।’

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

2 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

4 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

5 hours ago