Categories: Special

थोड़ा इंतजार करें, सस्ता होगा बालू

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : मकान बनवाने अथवा मरम्मत की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लें। जल्द ही बालू और सस्ती हो जाएगी।डीएम सुहास एलवाई का कहना है कि बालू के दाम गिरने लगे हैं। मोटी और मझली बालू काफी सस्ती हो गई है। हालांकि, बालू के दाम अभी और गिरेंगे। इसके अलावा बालू के निर्धारित रेट पर बिक्री के लिए प्रशासनिक प्रयास भी तेज हो गए हैं। अफसरों की टीमें लगातार इस ओर नजर रख रही हैं। सदर, बारा, करछना, मेजा, कोरांव तथा फूलपुर के एसडीएम, तहसीलदार व सीओ की टीमें लगाई गई हैं।

जिला खनन अधिकारी वीपी यादव का कहना है कि जिले में अब तक गंगा, यमुना, टोंस और बेलन नदियों में 46 स्थानों पर बालू खनन के लिए पट्टा दिया जा चुका है। सात अन्य स्थानों पर भी पट्टा दिया जा रहा है। कुछ अन्य स्थानों पर भी बालू खनन के लिए निविदाएं निकालने की तैयारी है। ऐसे में बालू की उपलब्धता बढ़ेगी तो दाम निश्चित तौर पर और गिरेंगे। बताया कि बालू मंडियों गऊघाट, नैनी, महेगा, महेवा घाट, छतनाग और भंडारण स्थलों पर महेवा, झूंसी, अरैल, नैनी, करैलाबाग, फाफामऊ आदि स्थानों पर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं। इन स्थानों पर जो भी महंगे दामों पर बालू बेच रहें हैं उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। जो भी निर्धारित रेट से ज्यादा मूल्य पर बालू बेच रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

अवैध खनन पर होगी सख्ती कार्रवाई

डीएम सुहास एलवाई ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा है कि बालू खनन के पट्टे आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे में कहीं भी अवैध खनन की शिकायत आई तो जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं बख्शे जाएंगे। खनन विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खासतौर पर हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को इस ओर विशेष नजर रखने को कहा गया है। उनके हल्का क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन होता मिले तो वे अपने एसडीएम को इसकी रिपोर्ट अवश्य दें।

pnn24.in

Recent Posts

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

19 mins ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

5 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

7 hours ago