इलाहाबाद : कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा मतदान से पहले हर मतदाता तक पहुंचने की कोशिश में हैं। चुनाव प्रचार में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए उनकी पत्नी वंदना भी कंधे-से-कंधा मिलाकर चल रही हैं। वोटरों से वे आशीर्वाद मांग रहे हैं, ताकि उन्हें भी आम जनता की सेवा का मौका मिल सके।
बुधवार को जब वह चुनाव प्रचार के दौरान सहसों पहुंचे तो उन्होंने वहां पर व्यापारियों और दुकानदारों से वोट मांगा। उसके पश्चात फूलपुर सब्जी मंडी में एक-एक आढ़ती से भेंट कर कांग्रेस को जिताने की अपील की। इसके पश्चात फूलपुर बाजार में पहुंचकर उन्होंने बड़े-बुजुर्ग, युवा और महिलाओं से अपने लिए वोट मांगा। बाबूपुर, ढोकरी, कनेंहटी, वीरभानपुर, सुदीकापुर में मीटिंग की। लोगों ने भरोसा दिलाया कि उनका वोट पंजे पर ही जाएगा। मनीष ने भी लोगो को आश्वासन दिया कि अगर वे चुनाव जीते तो फिर जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
कांग्रेस के चुनाव प्रचार में युवा कार्यकर्ता संग अनुभवी पार्टी नेता की टीम दिन-रात लगी हुई है। पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित को फूलपुर लोकसभा सीट से जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी के आधा दर्जन नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है। वह प्रत्येक दिन नौ से 10 सभाएं कर रहे हैं। मनीष मिश्रा का मानना है कि चुनाव में किसी की पार्टी की सीधी टक्कर कांग्रेस से है। सुबह पूजा-पाठ करके साढ़े आठ बजे से पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ क्षेत्र में प्रचार पर निकल जाते हैं। शाम छह बजे तक उनकी कोशिश ज्यादा-से-ज्यादा लोगों से भेंट करती है। उनके चुनाव प्रचार में मनीष के पिता, बहन समेत तीन दर्जन रिश्तेदार प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्र में उनके लिए वोट मांग रहे हैं।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…