Categories: PoliticsUP

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत

यशपाल सिंह

आजमगढ़. महिला अस्पताल, समाज कल्याण समेत कई विभागो में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सामाजिक संगठनों ने कमर कस लिया है। कुंवर सिंह उद्यान में गुरुवार को सामाजिक संगठनों ने बैठक कर रणनीति बनायी। साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व भ्रष्टाचारियों की मुख्यमंत्री से शिकायत करने का निर्णय लिया गया।

मातृ शक्ति संगठन की कुसुमलता बौद्ध ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकारी गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं रख रहे है, जो बेहद दुखद है। अधिकारी गरीब जनता से विभागीय कार्य के लिए धनउगाही कर रहे है। योगी सरकार की सुशासन मंशा पर अधिकारी पलीता लगाते हुए बदनाम कर रहे हैं। गरीब महिलाओं का उत्पीड़न नहीं रूक रहा है। महिला अस्पताल से लेकर समाज कल्याण के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। इसकी पूरी शिकायत सीएम से की जायेगी। हरिवंश मिश्रा ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुये करोड़ों के घोटाले को साक्ष्य के साथ उजागर किया गया लेकिन प्रशासन मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए लीपापोती कर रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तैनात लेखाधिकारी अभी भी अपने पदो पर तैनात है। अगर जल्द ही बाबू को सस्पेंड करके एफआईआर दर्ज नहीं किया गया तो दो सप्ताह के भीतर डीएम कार्यालय का घेराव कर सीएम से शिकायत की जायेगी।

विहिम के जिला प्रभारी हलधर दूबे ने कहा कि सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन को अस्पताल के बाहर पैसा लेकर बेचा जा रहा है और गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। भ्रष्ट अफसरों की कारस्तानी से योगी सरकार को बदनाम किया जा रहा है। इस मौके पर किरन चौहान, पूनम भारती, अर्चना चौहान, श्यामप्रीत, पूर्णिमा, ममता चौहान, मोतीलाल, गिरिजलाल, प्रदीप यादव, राहुल मिश्रा, हलधर दूबे, रामसकल चौहान आदि मौजूद रहे.

pnn24.in

Recent Posts

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दिया कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

तैसीफ अहमद प्रयागराज: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की…

5 hours ago

बिल्थरारोड: बर्तन साफ़ करने के नाम पर ठगों ने दिया घर के अंदर का सभी जेवर साफ़

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटना…

5 hours ago