Categories: UP

तहसील कार्मिकों को प्रदान किया गया आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण

सुदेश कुमार

बहराइच 21 मार्च। आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को पूर्वान्ह में ब्लाक सभागार मिहींपुरवा (मोतीपुर) में तथा अपरान्ह में तहसील सभागार नानपारा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित तहसील के अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को आपदा न्यूनीकरण के लिए अग्निकाण्ड व भूकम्प बचाव तथा प्राथमिक चिकित्सा के सम्बन्ध में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

तहसील मिहींपुरवा व नानपारा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय शिव कुमार मिश्रा व अन्य सहयोगियों तथा पंचशील संस्था के पंकज पाठक द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित सभी सम्बन्धित को अग्निकाण्ड व भूकम्प के समय बचाव के बेहतर तरीकों तथा बरती जाने वाली सावधानियों तथा प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया ने भूकम्प के प्रकार तथा भूकम्प से बचने के प्रभायी उपायों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी आपदा के समय छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, वृद्धजनों, दिव्यांगजन तथा पिशेषकर ऐसे लोगों को प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए जो स्वयं की सहायता के लिए सक्षम न हो। उन्होने बताया कि जनपद बहराइच भूकम्प ज़ोन 4 की श्रेणी में आता है। यह क्षेत्र भूकम्प की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय शिव कुमार ने अग्निकाण्ड के प्रकारों एवं अग्निशमन यंत्र के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही गैस सिलेंडर मे लगी आग को बुझाने का डिमान्सट्रेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने अग्निशमन यंत्र को घर, आफिस और वाहन मे लगवाने का भी सुझाव दिया। जबकि पंकज पाठक ने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुंवर विरेन्द्र मौर्य, तहसीलदार राजेश कुमार मिश्र, रजिस्ट्रार कानूनगो सईद अहमद खान, तहसीलदार नानपारा घनश्याम एवं रजिस्ट्रार कानूनगो सलीम अहमद, सम्बन्धित तहसीलों के लेखपाल, ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

2 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

2 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

7 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

9 hours ago