बहराइच 20 मार्च। मंगलवार की शाम तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम भदौली चक के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चैपाल का जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सत्यापन के उद्देश्य से जनपद में अपनी पहली चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को गांव को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाकर उसका नियमित उपयोग भी करें तथा उूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला प्रशासन सहित सीएलटीएस टीम द्वारा आप को भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी ग्राम के ओडीएफ घोषित होना एक सम्मान की बात है, गाॅव को यह सम्मान दिलाने के लिए सभी लोग मिलजुलकर प्रयास करें।
उन्हांेने ग्रामवासियों से अपील की कि घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्र कर उसकी कम्पोस्ट खाद तैयार करें। इससे अपशिष्ट का उचित निस्तारण, पैदावार में वृद्धि के साथ-साथ आस-पास स्वच्छता होने से तमाम तरह की संक्रामक बीमारियाॅ भी दूर रहेंगी। उन्होंने लोगो को उचित जल प्रबन्धन की भी सलाह दी। विशेषकर कर उचित जल निकासी व्यवस्था से सड़कों और उसके आस-पास पानी एकत्र न होने से भी कई तरह के लाभ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वयं भी स्वच्छता अपनाये और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से यह भी अपील की कि अपने बच्चों को आॅगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालय नियमित रूप से भेजंे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया कि जनसेवा केन्द्र के माध्यम से सभी पात्र लोग आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने चैपाल में मौजूद बच्चों से स्कूल की पठन-पाठन व्यवस्था, मिड-डे-मील, स्कूल बैग, स्वेटर, जूता, पुस्तक वितरण इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को निेर्दश दिया कि पठन-पाठन के साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए इससे उनका तेज़ी के साथ विकास होगा।
मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र ने बताया कि सभी पात्र लोगों को आवासीय योजना से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निदे्रश दिया कि ग्राम के सभी इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों का सत्यापन कराकर उन्हें क्रियाशील रक्षा जाय। उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाये जाने की भी अपील की। चैपाल के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह ने खुरपका-मुहॅपका टीकाकरण, पशु बीमा योजना व नया भूसा खिलाये जाने के सुरक्षित तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आईसीडीएस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा आॅगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने टीकाकरण अभियान, आयरन गोली के महत्व तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प भी आयोजित किया गया था। जिसका जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसी दौरान उन्होंने विद्यालय के शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर उन्होंने नाराज़गी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह को निर्देश दिया कि असकी पर्याप्त साफ-सफाई करायें।
चैपाल के उपरान्त जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नालियों की साफ-सफाई न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल ग्राम की नालियों की साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही गांव का भ्रमण के दौरान पाया कि ग्राम में तमाम कूड़े-खरपतवार इधर उधर पडे़ हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचीव को निर्देश दिया कि अपशिष्टों के निस्तारण का सही प्रबन्ध कर कम्पोस्ट के रूप में प्रयोग कराया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि इस ग्राम में साफ-सफाई, जल प्रबन्धन इत्यादि के लिए उचित कार्ययोजना तैयार कर गांव को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करें। जिलाधिकारी ने ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माण किये गये घर में जाकर उनकी गुणवत्ता को भी परखा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, उप जिलाधिकारी पयागपुर सिद्धार्थ यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी ओपी आर्य, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, पीडी डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, जिला गन्नाधिकारी राम किशन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती लवी मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम, डीपीएम एनएचएम डा. आरबी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…