बलिया : बिल्थरा रोड मारपीट की घटना में चोटिल आटो चालक अमीरचन्द राजभर (37) पुत्र बुनेला राजभर निवासी डूहा विहरा की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी जिसके विरोध में परिजनों के साथ आटो चालको ने घटना के विरोध में शव को सड़क पर रखकर शनिवार की प्रातः करीब एक घंटे तक बिल्थरारोड-बलिया मार्ग को नदुआ चट्टी के सामने जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुचे एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने वार्ता कर घटना का मुकदमा दर्ज करने व अनुमन्य सरकारी आर्थिक सहायता देने का भरोसा देकर जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने मृतक अमीरचन्द की पिता बुनेला राजभर की तहरीर पर भादसं. की धारा 304 के तहत एक नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दिया है। विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक बीपी सिंह को सौंपी गयी है।
उभांव थाने में दर्ज प्राथमिक के अनुसार बताया गया है कि मृतक अमीरचन्द राजभर विगत 20 मार्च की शाम करीब 5.30 बजे अपना आटो नं. यूपी 52 टी 0751 को लेकर बिलथरारोड के लिए जा रहा था। सामने से एक बाईक आकर आटो से भिड़ गयी। इस घटना को लेकर आरोपी ने अन्य लोगों के साथ अमीरचन्द राजभर की जमकर पिटाई कर दी। चोटिल हालत में अमीर चन्द का बलिया सदर अस्पताल बलिया व वाराण्सी में कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान वाराणसी में अमीर चन्द की मौत हो गयी। वाराणसी में पुलिस ने शव का पीएम करा दिया। शव को परिजन सीधे लेकर घटना स्थल पहुंच गये और घटना के विरोध में बिल्थरारोड-बलिया राजमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया था। सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर उभांव थाने के निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के साथ व नगरा पुलिस मौजूद रही।
किसान बीमा से मिलेगा मृतक की पत्नी को पांच लाख-एसडीएम
बलिया:बिल्थरा रोड एसडीएम सुशील लाल ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक अमीरचन्द के पत्नी को 30 हजार रुपये, किसान बीमा दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदाने करने, कृषि भमि आवंटित कराने, सरकारी आवास दिलाने व विधवा पेंशन उसकी पत्नी को दिये जाने हेतु सिकन्दरपुर तहसील के एसडीएम से वार्ता भी की है, जो उसे मिलेगा। यह प्रक्रिया सिकन्दरपुर तहसील से ही पूरी होगी। चूंकि मृतक अमीरचन्द राजभर सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र का निवासी है।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…