Categories: Special

मुहम्मदाबाद (मऊ) पुलिस का खौफनाक जलवा, अवैध वसूली के खातिर दरिंदगी

उमेश गुप्ता.

बिल्थरारोड। बीजेपी के योगी सरकार में बेलगाम बदमाशों के साथ ही अब खाकी की दबंगई भी तेज हो गई है। शुक्रवार आधी रात के बाद मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना की पुलिस ने कलन्दर के समीप अवैध वसूली के लिए सोनाडीह मेले में मवेशी ले जा रहे पशु व्यापारी को न सिर्फ गाली दिया बल्कि विरोध करने पर बंदूक के बट से बेरहमी से पिटाई करने का भी आरोप लगा है। व्यापारी अजय सोनकर की हालत खराब होने पर दबंग सिपाही मौके पर अपनी बाइक छोड़ भाग निकला। जिसके बाद व्यापारी साथियों ने जख्मी अजय को इलाज हेतु मुहम्मदाबाद अस्पताल ले गए। जहां सिपाही की सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस ने बवाल की आशंका पर आधी रात को ही सभी व्यापारियों को भगा दिया।

शनिवार की सुबह जब सभी व्यापारी किसी तरह सोनाडीह मेला पहुंचे तो जख्मी अजय सोनकर (35) ग्राम पल्हना नरसिंहपुर, थाना देवगांव जिला आजमगढ़ निवासी की तबीयत और गिबड़ने लगी, जिसे सर, कनपटी व कान में गहरा चोट लगा था। तत्काल डायल 100 पुलिस की मदद से उसे सोनाडीह मेला से सीयर सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गए। इधर साथी व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। अजय सोनकर अपने साथी पशु व्यापारियों के साथ मेले में सुअर की बिक्री को पिकअप सं. यूपी 62 टी 8791 से सुअर लेकर आजमगढ़ से सोनाडीह बिल्थरारोड बलिया जा रहे थे। इस बीच मुहम्मदाबाद गोहना के घोसी-मुहम्मदाबाद मोड़ पर कलंदर के पास बाइक सवार मुहम्मदाबाद पुलिस ने जबरन गाड़ी रुकवाया और जमकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए पैसे की मांग करने लगा।

गाड़ी पर सवार साथी व्यापारी लहजू, डब्बू, डब्ल्यू, विशाल, सोनू, राजदेव, अजय सोनकर व चालक विजयी समेत करीब नौ लोग सवार थे। गाली देने से नाराज अजय सोनकर गाड़ी से उतरा और सिपाही के गाली देने का विरोध करने लगा। जिससे सिपाही उग्र हो गया और बंदूक के बट से ही उसकी पिटाई शुरु कर दी। जिससे अजय सोनकर के कनपटी पर तेज चोट लगने से लहूलुहान हो गिर पड़ा। जिसके बाद सभी व्यापारी साथियों ने जब सिपाही को पकड़ना चाहा तो वह बाइक छोड़ भाग निकला। जिसकी बाइक के साथ वे मुहम्मदाबाद अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही थाना की अन्य पुलिस पहुंचकर जबरन सिपाही की बाइक ले ली और उन्हें धौंस जमाकर रात में ही भगा दिया। सोनाडीह मेला में पहुंचते-पहुंचते सुबह हो गई और अजय सोनकर की हालत गंभीर हो गई। उसके मंुह से लगातार खून बह रहा था। सीयर सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसके साथियों ने उसको इलाज के लिए आजमगढ़ में भर्ती करा रखा है।

pnn24.in

Recent Posts

पिता ने कहा खुद पैसे कमाओ, तो बेटा युट्यूब पर वीडियो देख पहुच गया बैंक लूटने, बैंक कर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…

1 hour ago

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

17 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

17 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

22 hours ago