Categories: UP

बलिया के प्रमुख समाचार संजय राय के साथ

जब सीएमओ बलिया ने सांसद से मांगी मांफी

बलिया. पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान जब सीएमओ बलिया तीन बार मोबाइल से बात करने के लिये एकांत में चले गये , तो यह बात सांसद भरत सिंह को नागवार गुजरी । श्री सिंह ने सीएमओ से कहा कि किसका इतना अर्जेन्ट फोन था जो आप उठ उठ कर जा रहे , तो सीएमओ ने कहा एड़ी आजमगढ़ का । इस पर अपना आपा खोते हुए सांसद ने अपना अपमान और प्रोटोकाल का उलंघन बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करने की बात कह दी । परिस्थिति को अपने विपरीत होते देख सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय ने हाथ जोड़कर तुरंत कई बार सॉरी सॉरी कहा तब मामला शांत हुआ । भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बन्टू ने कहा कि जब आपके पास समय नही था तब यह मीटिंग क्यो बुलाये ।

पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

चितबड़ागांव, बलिया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वधान में चल रहे निशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर के समापन पर योग शिक्षा के पश्चात विधिवत हवन पूजन किया गया योग प्रचारक विजय शंकर योगी द्वारा ग्राम सभा महरेंव में दीनदयाल सेवा संस्थान स्वदेशी मंच पर चल रहा पांच दिवसीय योग शिविर के अंतिम दिन जिला योग प्रचारक विजय शंकर योगी ने आसन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार का गुर बताते हुए सिखाया। विभिन्न बिमारियां जैसे शुगर, रक्तचाप,घुटने का दर्द आदि बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए निशुल्क दवा योग को बताया आयोजन गांव के ग्राम प्रधान मोती चंद्र गुप्ता योग शिक्षक विजय शंकर योगी का आभार व्यक्त किया शिविर शिक्षक के योग साधक दुर्गेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, छोटेलाल, विनोद कुमार, धनजी प्रसाद, चंद्रभान सिंह बिभीषन वर्मा,पप्पू गुप्ता इत्यादि लोगों ने योग की जानकारी ली। शिविर के समापन पर योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा गांव में शाम कालीन आरोग्य सभा व स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, जन जागरूकता रैली, विद्यालय शिविर, बाल शिविर व महिला शिविर को संपन्न करने के लिए सभी गांवों से जिला योग प्रचारक विजय शंकर योगी ने प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी को अवगत कराया ।

बेल्थरा रोड बलिया उभाँव पुलिस व स्वाट टीम बलिया पंजाब निर्मित एन वी ग्रुप कंपनी की बनी शराब ब्लू मून क्रेजी रोमियो 180 एम एल की शीशी एक ट्रक में 600 पेटी तुर्तीपार रेगुलेटर पर पकड़ी 29 मार्च दिन बृहस्पतिवार समय 11:45 पर पकड़ा उभाँव थाने पर सीओ अवधेश कुमार चौधरी शराब पकड़े जाने का खुलासा करते हुए कहे की हमारी जिले की स्वाट टीम के प्रभारी विनीत राय व उभाँव थाना एस एचओ रत्नेश कुमार सिंह अपने दलबल के साथ 2 दिन से शराब लदी ट्रक को पकड़ने के लिए लगे हुए थे आज दिन बृहस्पतिवार को 11:45 पर तुर्तीपार रेगुलेटर पर देवरिया से आ रही ट्रक को पकड़ कर भारी सफलता प्राप्त की एनबी ग्रुप कंपनी पंजाब का बना हुआ ब्लू मू्ड एवं क्रेजी रोमियो का 600 पेटी शराब जिसमें 28800 सीसी 5184 लीटर शराब जिसका कीमत 46,800 रुपए का है 530 पेटी क्रेजी रोमियो 70 पेटी बिल्लू मुंड का 180 एम एल का है ट्रक नंबरPB11CB1837 चालक पंजाब सिंह पुत्र रतन सिंह थाना शिवान जिला पटियाला पंजाब को पकड़ लिया गया और चालक के 2 साथी भागने में सफल रहे

बलिया- अज्ञात कारणों से राजभर बस्ती में लगी भीषण आग। 9 परिवार की रियाशयी झोपड़ी जल कर राख। सभी झोपड़ियां एक झटके में जल कर राख। उसमे रखा अनाज, कपड़े पैसा आदि सबकुछ जल कर राख।कई जानवर भी झुलसे। अग्नि समन की कई गाड़िया मौके पर। पुलिस भी मौके पर। बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरवां रत्ती पट्टी की घटना। उबड़ खाबड़ रास्ते से तहसीलदर पहले पहुचे मौके पर 20 किलो मीटर की दूरी तय कर वही फायर बिग्रेड की टीम 26 किलो मीटर की दूरी डेढ़ घंटे में तय कर तहसीलदार के बाद पहुची

मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार ने सभी पीड़ित परिवारों को 5-5 हजार तत्काल सहायता राशि दिया

 

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

9 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

9 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

14 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

16 hours ago