Categories: UP

सोशल मीडिया पर अनावश्यक मैटर पोस्ट करने वाले पकड़े जायेगें-एसपी

उमेश गुप्ता.

बलिया. बिल्थरारोड। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है। हिन्दू-मुस्लिम आपसी एकता की पहचान हैं। सिकन्दर पुर की घटना को लेकर हमारा जिला संवेदनशीलता की श्रेणी में आ गया है। इसकी गरिमा बनाये रखते हुए परमपरागत तरीके से होली का पर्व मनायें। इच्छा के विपरीत किसी ब्यक्ति पर रंग न फेकें ताकि शांति ब्यवस्था प्रभावित हो सके। जिलाधिकारी की पहल पर होली के दिन शुक्रवार होने के नाते मुस्लिम बन्धुओं ने जुमा की नमाज के लिए सवा एक बजे अजान व आधे घंटे बाद पौने दो बजे नमाज करने का भरोसा दिया। इससे पूर्व परमपरागत तरीके से निकलने वाला होली का जुलूस व रंग खेलने की परमपरा को दिन में नमाज की अजान से आधे घंटे पूर्व ही समाप्त करने पर आम सहमति बन गयी। किसी भी हाल में डीजे न बजाने की चेतावनी दी गयी। लाउडस्पीकर के लिए अनुमति लेने के बाद निर्धारित पैमाने के अनुसार उसे बजाने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 70 जनपदों में 20 जनपदों को संवेदनशील जनपद में रखते हुए बलिया से भी उन्होने बीडियो कान्फ्रेसिंग कर शांति ब्यवस्था पर चर्चा की है।

      स्थानीय पुलिस चौकी सीयर के परिसर में बुधवार की अपरांह में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी विक्रम बोल रहे थे। उन्होने कहा कि होली का पर्व हुड़दंग से ही शुरु होता है, लेकिन होली के पर्व पर ही पुरानी दुश्मनी को दोस्ती में बदलने का एक अच्छा अवसर होता है जिसका इन्तजार लोग होली पर्व आने का करते हैं। उन्होने जबरन चन्दा उगाही करने वालों के खिलाफ कड़ा एंक्शन लेने की चेतावनी दिया। कहा कि जानबूझ कर किसी को लागू बात बोलने पर चाहे वह सत्ता दल का ही क्यों न हो, कड़ी कार्यवाही करने का आदेश पुलिस को दिया। होलिका दहन को समय से करने व वहां पर साफ सफाई करने का आदेश अधिशासी अधिकारी को दिया। जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। कहा कि धारा 144 लागू है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देगी। उन्होने अत्याधिक लाभ के चक्कर में मिलावटी खाद्य सामग्री न बेचने की सख्त हिदायत दुकानदारों को दी।

    एसपी बलिया अनिल कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी फेक आईडी से अनावश्यक विवादित मैटर पोस्ट करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम करेगी। जुलूस में आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग कत्तई न करें। जुलूस के साथ क्लब के पदाधिकारी अपना नियंत्रण कायम रखें। कच्ची शराब का सेवन कत्तई न करें। यदि नशे में कोई अपराध कर दिया तो उसे इसका लाभ उसे कत्तई नही मिलेगा।

     विद्युत आपूति जारी रखने के लिए एसडीओ विद्युत अखिलेश यादव, साफ-सफाई, पानी व प्रकाश ब्यवस्था के लिए ईओ नगर पंचायत को व सीएचसी सीयर में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने व इमरजेंसी चिकित्सकीय टीम मौके पर उपलब्ध रखने का आदेश दिया।

     इस मौके पर सीओ रसड़ा अवधेश कुमार चैधरी, खण्ड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, उभांव थाने के निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, शराफत इश्तेयाक सिद्दीकी, जयप्रकाश सर्राफ, बैजनाथ साहू, प्रशान्त कुमार मन्टू, अमित जायसवाल, दुर्गा प्रसाद मधु, रामभवन यादव, देवेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, राम मनोहर गांधी, शिवमंगल गुप्ता उर्फ विक्की, विनोद कुमार शर्मा, मोनू गुप्ता, खुर्शेद आलम, हाफीज कारी महमूद, फिरोज, तौसिफ अहमद लारी, परवेज हमजा, धन्नू सोनी, डा. जी.पी0 चैधरी, डा. रमाशंकर सिंह, प्रमोद कुमार मौर्य, सुधीर कुमार मौर्य, मोहन लाल निराला, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन एसडीएम बिल्थरारोड सुशील लाल श्रीवास्तव ने किया। बैठक का आयोजन पुलिस चौकी प्रभारी सीयर द्वारिका प्रसाद चौधरी ने किया था।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

14 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

20 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

21 hours ago