Categories: UP

पथ संचलन में गूंजा वंदे मातरम व भारत माता की जय

उमेश गुप्ता.

बलिया : बिल्थरा रोड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उ.प्र. के पूर्वी क्षेत्र के संपर्क प्रमुख सुरेश चंद्र ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और आज पूरे विश्व में हिंदुत्व का पताका लहरा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी सिनेट की बैठक में जाते है, अमेरिका जैसे देश में भी पहुंचते है तो वहां भी सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तां हमारा… गान से उनका स्वागत होता है।

आज पूरा विश्व केशव हेडगेवार की पुण्यतिथि 21 जून को योग दिवस के रुप में मनाता है। देश के कथावाचक मोरारी बापू अरब देश में जाकर रामकथा का प्रवचन करते है। आरएसएस के स्वयं सेवक जिस भी पद पर हो और जहां भी हो वे आरएसएस के ही सिद्धांतों व संस्कृति के तहत कार्य करते है। वे रविवार को बिल्थरारोड जूनियर हाईस्कूल के प्रांगड़ में बिल्थरारोड, रसड़ा व सिकंदरपुर समेत तीन तहसील के स्वयं सेवकों के बौद्धिक कार्यक्रम के तहत संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की शुरुआत आरएसएस के भगवा झंडा के झंडत्तोलन से हुआ। सुरेश चंद्र ने कहा कि गुलामी के दिनों में चार हिंदू कभी साथ नहीं चलते थे किंतु आरएसएस जैसे संगठन ने पूरे विश्व के हिंदुओं को एक कर दिया। कहा कि देश जब तक एक भी हिंदू है हमारा देश हिंदू राष्ट्र है। ओवैसी के वंदे मातरम न बोलने के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि संघर्ष का कालखंड है। 2025 तक हिंदू राष्ट्र में आरएसएस यानि हिंदू संगठन का शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा। कहा कि शक्ति की भक्ति होती है। जितना डंडा मजबूत होगा, उतना ही झंडा मजबूत होगा और जितना डंडा मजबूत होगा, उतने दूर तक संस्कृति की पताका फैलेगी। दूर तक संस्कृति का पताका फहराने वाला डंडा सिर्फ और सिर्फ मजबूत संगठन है। जिसे हर हाल में मजबूत व अटूट बनाना है। कहा कि हिंदू समाज किसी को छेड़ता नहीं है किंतु कोई छेड़ता है तो हिंदू समाज किसी को छोड़ता नहीं है।

बौद्धिक संबोधन के बाद आरएसएस का सीधे पथ संचलन शुरु हुआ। जो नगर के मिडिल स्कूल से निकलकर मुख्य बाजार, यूनाइटेड क्लब, लोहा पट्टी, रेलवे चैराहा, डाकबंगला, मधुबन मार्ग, रोडवेज, तीनमुहानी होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हो गया। पथ संचलन के दौरान दर्जनों की संख्या में गण शिक्षक, ध्वज वाहक व ध्वज रक्षक स्वयं सेवकों को दिशा निर्देशित कर रहे थे। इस बीच कई स्थानों पर फूलों की वर्षा की गई और वंदे मातरम व भारत माता की जय के जमकर नारे लगे। पथ संचालन की अगुवाई स्वयं आरएसएस उ.प्र. पूर्वी क्षेत्र के संपर्क प्रमुख सुरेश चंद्र कर रहे थे।

इस दौरान विभाग प्रचारक सूर्यजीत जी, जिला संघ चालक बृजनाथ वर्मा, जिला प्रचारक राजीव नयन, जिला कार्यवाहक सतीश तिवारी, स्वयं सेवक विनय सिंह, अंजय राव, डिंपल सिंह, विजय सिंह, देवेंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, अमित जायसवाल, दीपक कन्नौजिया, अंकित मद्धेशिया, आलोक गुप्ता, गोविंद मद्धेशिया, चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कनौजिया महावीर यादव प्रशांत सिहँ उर्फ गोरख पूर्व विधायक भगवान दास पाठक राम सभासद मनोहर गांधी आदि बड़ी संख्या में स्वयं सेवक शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एक बंधक के बदले हमास वापस लेना इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 seconds ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

5 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

7 hours ago