सुमित भगत (सनी)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर हादसे में बच्चों की मौत पर दुख जताया. हादसे के बाद पहली बार उन्होंने सदन में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना करने के बाद दोषी भाग कर कहां जाएगा, पकड़ा ही जाएगा. जरूरत इस बात की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
राज्यपाल के अभिभाषण का विधानसभा में जवाब देते हुए सीएम ने कहा बिहार में आबादी का घनत्व ज्यादा है. मैंने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाकर विस्तृत चर्चा की है. सड़क दुर्घटना मामले में सजा का प्रावधान कम है. हमलोग इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या बिहार की स्थिति को देखते हुए हमलोग कानून में सुधार कर सकते हैं या नहीं. सीएम ने लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने पर भी जोर दिया.
इस बीच प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप मामले को ट्वीस्ट कर रहे हैं तो नीतीश ने जवाब देते हुए कहा कि ये हमलोगों की आदत नहीं है. सीएम ने तेजस्वी यादव को धैर्य रखने की सलाह दी. लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम ने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम लगातार इस विषय पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. पहले जिला स्तर पर क्राइम की परीक्षा हो रही थी. हमने थाना स्तर पर आंकड़ें मंगवाए हैं. थानेवार समीक्षा की जा रही है. पुलिस बल को मजूबत करने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि जल्द ही एक नंबर भी जारी किया जाएगा और सूचना के आधार पर एक से डेढ घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए तकनीक पर काम चल रहा है.
सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब थानेदारों के तबादले के नियम बनेंगे. एसपी की मर्जी से अब ट्रांसफर नहीं होंगे. कानून व्यवस्था और अपराध अनुंसधानी की अलग इकाई हर थाने में होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर कई अपराध होते हैं और हमलोग इस पर तेजी से काम कर रहे हैं. सारा काम 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…