Categories: BiharCrime

बिहार:बहू पर थी ससुर की बुरी नजर, प्रताड़ना से तंग आकर लगा ली फांसी

गोपाल जी 

फतुहा : शहर के गोविंदपुर बाजार में एक विवाहिता द्वारा ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामलें की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, पुरानी जक्कनपुर निवासी राजकिशोर साव ने अपनी पुत्री गुड़िया देवी उर्फ सुमन (28) वर्ष की शादी वर्ष 2008 में फतुहा के गोंविदपुर बाजार निवासी शिवशंकर साव के पुत्र विकास साव के साथ की थी.
शादी के बाद से ही गुड़िया के ससुर शिव शंकर साव का आचरण गुड़िया के प्रति ठीक नहीं था. हमेशा गुड़िया के ससुर उस पर गलत करने के दबाब बनाते रहता था. इसकी जानकारी मृतका गुड़िया के भाई गोंविदा कुमार ने दी और बताया की इसी को लेकर हमेशा हमारी बहन से ससुर से नही बनता था. कई बार हमने उसके ससुर पर सामाजिक दबाव बनाने का प्रयास किया. लेकिन, हमारे साथ भी मारपीट की गयी थी. वहीं, गुड़िया के घर के आसपास के लोगों से मालूम हुआ की तुम्हारी बहन की हत्या कर दी है, तब हमलोग फतुहा थाने के साथ घर पर पहुंचे थे, तभी शव को लेकर फरार हो गये. गुड़िया का एक छह वर्ष का लड़का भी है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बाजार में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. डीएसपी सुनील कुमार, थानाध्यक्ष नसीम अहमद समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इस संबध में थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया की मृतका का शव एनएमसीएच से बरामद कर लिया गया है, जबकि ससुराल वाले फरार हो गये हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Adil Ahmad

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

3 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

4 hours ago