Categories: UP

यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ किया हंगामा, परीक्षा से पहले साल्व पेपर बिका

कनिष्क गुप्ता.

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के रघुनंदन सिंह महाविद्यालय सरवा में बुधवार की सुबह परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने बैरिकेडिंग व कालेज की दीवार तोड़कर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को घेर लिया और कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा। परीक्षार्थियों ने कालेज प्रशासन पर सिर्फ अपने कालेज के परीक्षार्थियों को नकल कराने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ते हुए मामला शांत कराया। उल्लेखनीय है कि रघुनंदन सिंह महाविद्यालय सरवा में जगदेव सिंह महाविद्यालय अतरौली के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। बुधवार को प्रथम पाली मे हिंदी द्वितीय की परीक्षा हुई, जिसमें 470 में 66 अनुपस्थित रहे और 404 छात्रों ने परीक्षा दी।

अपने छात्रों को नकल कराने का आरोप 

आज सुबह 10 बजे प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही जगदेव सिंह महाविद्यालय के छात्र गेट पर एकत्र होने लगे और एकराय होकर बैरिकेडिंग व दीवार तोड़ते हुए परीक्षार्थी कालेज के अंदर पहुंच गए। परीक्षार्थियों ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट का घेराव किया और कालेज प्रशासन पर सिर्फ अपने कालेज के परीक्षार्थियों को नकल कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। महाविद्यालय संचालक धीरज सिंह ने थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़कर बाहर निकला और मामला शांत कराया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार गौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सभी छात्र जूते निकाल कर कक्ष में जाते हैं। नकल विहीन परीक्षा चल रही है। नकल कराने का दबाव बनाने के लिए छात्रों ने गाली गलौज करते हुए हंगामा किया है। महाविद्यालय के प्रबंधक हौसला बक्स सिंह ने थाने में अज्ञात खुराफातियों व छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

तीन घंटे पहले बाजार में  साल्व पेपर

गोंडा जिले में नकल माफिया की मंडी को ध्वस्त कर पाने में फिलहाल प्रशासन और शिक्षा विभाग नाकाम साबित हो रहा।  आरोप है कि यहाँ परीक्षा से कई घंटे पहले ही साल्व पेपर बाजार में आ गया। तमाम छात्र इसकी शिकायत लगातार कर रहे थे। दैनिक जागरण ने सच जानने के लिए दोपहर में सोशल मीडिया पर जारी साल्व तथा शाम को परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्नपत्र का मिलान किया तो सच उजागर हुआ। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें द्वितीय पाली में इंटर की जीव विज्ञान विषय के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। परीक्षा दो बजे से कराई जानी थी लेकिन 11 बजे ही प्रश्नपत्र व साल्व पेपर बाजार में आ गया। कुछ देर में साल्व पेपर वाट््सएप पर वायरल भी होने लगा। समय रहते साल्व पेपर को विभाग के अधिकारियों को भी मुहैया कराया गया, जिस पर शाम को मिलान करने की बात कही गयी। मामला सच साबित होने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। हालांकि जिला विद्यालय निरीक्षक सत्य प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है। प्रशासन के साथ ही परिषद को अवगत कराया जा रहा है। मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव का कहना है कि यदि ऐसा है तो प्रकरण गंभीर है। जेडी से रिपोर्ट मांगकर प्रभावी कार्रवाई होगी।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

22 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

22 hours ago