Categories: Crime

गला रेतकर पान विक्रेता की हत्या, मुकदमा दर्ज

संजय ठाकुर/सुहैल अख्तर 

घोसी/मऊ कोतवाली क्षेत्र के ओजीपुर पकडीताल पुलिया के नीचे एक 55 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार की सुबह धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विजयलाल उर्फ जियालाल चौरसिया 55 वर्ष पुत्र शीराम चौरसिया मधुबन क्षेत्र के कोलू आबन्दर दरगाह के मूल निवासी था। विजयलाल काफी दिनों से किसान सहकारी चीनी मिल के गेट के पास चौरसिया पान भंडार की एक दुकान संचालित करता था।

चीनी मिल के पास ही जमालपुर विक्कमपुर में आवास बनाकर कर रहने लगा था। परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात को 8 बजे दुकान बंद करके एक होटल के पास किसी का इन्तेज़ार करने लगे और किसी के मोटरसाइकिल से आने पर उसके साथ चले गये। जब रात के 9 बजा तो कई जगह पूछने पर पता नहीं चला और मोबाइल पर फोन करने पर 12 बजे रात तक फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। सुबह में पकडी ताल में गला रेत कर हत्या कर शव मिलने की सूचना मिली। मृतक अपने पीछे पिता श्रीराम चौरसिया ,माता शिवकुमारी,पत्नी सुनीता चौरसिया,एकलौते पुत्र अजय उर्फ बप्पी चौरसिया को छोड़ गया है जिनका रोते रोते बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में घोसी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बताते चले कि मृतक के पुत्र अजय द्वारा दी गयी तहरीर के मुताबिक उसके पिता ने उसकी व उसके रिश्तेदार को नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये मधुबन थाना क्षेत्र के दो व्यक्तियों को दिया था।लेकिन पैसा मांगने पर दोनों व्यक्ति मुझे व मेरे पिता को धमकी देने लगे।मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे पिता की हत्या इन्ही लोगों ने की है।कोतवाली पुलिस मृतक के पुत्र की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के पकडी ताल में हुए हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक मऊ ललित कुमार सिंह ने स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर मौके का मुआयना कर घटना से सम्बन्धित अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश देते हुए जल्द से जल्द हत्या का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए अपराधियों एवं घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

13 hours ago