आसिफ रिज़वी.
मऊ। उत्तर प्रदेश मे महिला के साथ होने वाली हिसां रुकने का नाम नही ले रहा है । सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी महिलाओ असुरक्षित है । ताजा मामला मऊ जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के गजियापुर इलाके से सामने आया है । जहाँ एक महिला के साथ मे गैगंरेप की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है । महिला का आरोप है वह वाराणसी से अपने घर गजियापुर प्राइवेट बस से जा रही थी । बस के कन्डकटर खलासी और उसके दो सहयोगियो ने पहले तो छेडखानी किया फिर उसके साथ में एक ने बलातकार किया है । हालाकि मामला पुलिस ने दर्ज कर पीडिता महिला का मेडिकल परिक्षण के कराने के लिए महिला जिलाचिकित्सालय ले पहूँची हुयी है।
प्रदेश के मऊ जनपद में मधुबन थाना क्षेत्र के गजियापुर इलाके में वाराणसी से प्राइवेट बस से मधुबन क्षेत्र में अपने घर आने वाली महिला के साथ बस कर्मचारियों द्वारा बलातकार का मामला प्रकाश में आया है, उक्त महिला ने आरोप लगाया कि बस कर्मचारियों द्वारा उसे घर पहुंचाने के नाम पर चलती बस में छेडखानी किया फिर उसके साथ में जबरदस्ती बलाताकार किया। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बस और दो आरोपियो को हिरासत में ले लिया है।
पीडिता महिला के अनुसार अनुसार मंगलवार को मधुबन थाना क्षेत्र के गजियापुर अपने गाव जा रही थी । वह वाराणसी से प्राइवेट बस से अपने घर आने के लिए सवार हुई। उक्त बस वाराणसी से चलकर मधुबन थाना क्षेत्र के गजियापुर में देर शाम पहुंचती है, जिसके बाद महिला को वहां से कुछ दूर स्थित अपने घर जाना था। देर शाम में अकेली महिला को अंधेरे व रात का हवाला देकर बस कर्मचारियों ने उसे अपने साथ घर पहुंचाने का झांसा देकर बस में रोक लिए वह फिर बस लेकर निकले और महिला के साथ दुष्कर्म किया गया।
महिला के साथ हुए गैगंरेप पर सीओ मधुवन श्वेता आशूतोष ओझा ने बताया कि पुलिस की जाँच में पता चला है कि महिला के साथ मे गैंगरेप नही हुआ है। उसके साथ में बलातकार हुआ है । महिला का मायका गजियापुर में है । वाराणसी से प्राइवेट बस गजियापुर तक जाती है । मधुवन बाजार में बस खाली हो गयी थी जिसमें अन्तिम सवारी के रुप में महिला बची हुयी थी जब बस खाली हो गयी तो उसमें एक कर्मचारी अमन सोनकर था जो महिला के साथ में गलत काम किया है। हालाकि महिला ने अपनी तहतीर में तीन लोगो के नाम दिए हुए है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जाँच में जुटी हुयी है।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…