Categories: Crime

नशे की लगी ऐसी लत कि सिपाही का बेटा कर बैठा अपहरण

उर्वशी नेगी.

मेरठ. नशा इन्सान को जहा अन्दर से खोखला बना देता है वही नशे के लती इसको पूरा करने के लिये अपनी जुगत भी लगाने लगते है. इसी नशे की लत एक ने सिपाही के बेटे को अपह्ररणकर्ता बना दिया । चंद रपयों के लालच में बहन से टयूशन पढने आये मासूम का नशेडी युवक ने अपह्ररण कर लिया । जिसके बाद पुलिस ने सी सी टी वी के आधार पर बच्चे की तलाश शुरु की और मात्र छह घंटे में बच्चे को सहकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल , मेरठ के थाना कंकरखेडा क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम हिमांशू अपने माता – पिता के साथ रहता है। वहीँ पीएसी में तैनात होतीलाल का भी परिवार रहता है। होतीलाल की बेटी छोटे बच्चों को टयूशन पढाने का कार्य करती है। आठ वर्षीय हिंमाशू भी होतीलाल की बेटी से ट्यूशन पढता है। प्रतिदिन की तरह हिंमाशू टयूशन लेने होतीलाल की बेटी के घर गया था। टयूशन के बाद मासूम जब अकेले घर जा रहा था। तो वही टयूशन वाली टिचर के नशेडी भाई ने मासूम को आईस्क्रीम का लालच देकर मासूम को लेकर फरार हो गया। जैस – जैसे समय बढता गया तो बच्चे को परिवार के लोगों ने बच्चे को आस पडोस में खोजने का प्रयास किया लेकिन बच्चा नही मिला। परिवार के लोगो ने पूरा मामला पुलिस को बताया तो पुलिस की सर्तकता से आरोपी पंकज कुमार को बच्चे के साथ बरामद कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। पूरे मामले का खुलासा आज एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिस सभागार में प्रैस वार्ता में किया और मासूम बच्चे के परिवार के लोगों ने भी मेरठ पुलिस के कार्य की सराहना की।

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago