उर्वशी नेगी.
मेरठ. नशा इन्सान को जहा अन्दर से खोखला बना देता है वही नशे के लती इसको पूरा करने के लिये अपनी जुगत भी लगाने लगते है. इसी नशे की लत एक ने सिपाही के बेटे को अपह्ररणकर्ता बना दिया । चंद रपयों के लालच में बहन से टयूशन पढने आये मासूम का नशेडी युवक ने अपह्ररण कर लिया । जिसके बाद पुलिस ने सी सी टी वी के आधार पर बच्चे की तलाश शुरु की और मात्र छह घंटे में बच्चे को सहकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल , मेरठ के थाना कंकरखेडा क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम हिमांशू अपने माता – पिता के साथ रहता है। वहीँ पीएसी में तैनात होतीलाल का भी परिवार रहता है। होतीलाल की बेटी छोटे बच्चों को टयूशन पढाने का कार्य करती है। आठ वर्षीय हिंमाशू भी होतीलाल की बेटी से ट्यूशन पढता है। प्रतिदिन की तरह हिंमाशू टयूशन लेने होतीलाल की बेटी के घर गया था। टयूशन के बाद मासूम जब अकेले घर जा रहा था। तो वही टयूशन वाली टिचर के नशेडी भाई ने मासूम को आईस्क्रीम का लालच देकर मासूम को लेकर फरार हो गया। जैस – जैसे समय बढता गया तो बच्चे को परिवार के लोगों ने बच्चे को आस पडोस में खोजने का प्रयास किया लेकिन बच्चा नही मिला। परिवार के लोगो ने पूरा मामला पुलिस को बताया तो पुलिस की सर्तकता से आरोपी पंकज कुमार को बच्चे के साथ बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। पूरे मामले का खुलासा आज एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिस सभागार में प्रैस वार्ता में किया और मासूम बच्चे के परिवार के लोगों ने भी मेरठ पुलिस के कार्य की सराहना की।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…